- नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
जयपुर. राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ से कल राजधानी जयपुर सहित कई जगह आंधी, तूफान के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। जयपुर के अलावा अलवर, करौली सीकर, झुंझुनूं, समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदी गिरी और ओलावृष्टि हुई। बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अभी अगले कुछ दिनों में आंधी के साथ बारिश होगी। प्रदेश में मौसम एक बार फिर पलटेगा और आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी। राजस्थान में 24 मई से ही नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है। तेज हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से भी नमी इस नए एक्टिव हुए सिस्टम को मिल रही है। जिससे पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा में असर दिखाएगा। 26-27 मई को केवल उत्तरी भागों में मेघगर्जन और हल्की बारिश हो सकती है। 28 और29 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और आंधी बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार आज जयपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा/ आकाशीय बिजली गिरना / धूल भरी आंधी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण ना लें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।