21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानूसन मेहरबान : जयपुर में हल्की बारिश का दौर जारी, बूंदों से हर्षित हुए लोगों का मन

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से विभिन्न जिलों में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। राजधानी जयपुर में बीते दिन से बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। वहीं आज हरियाली अमावस्या पर कई जगहों पर मानसून के मेघ मेहरबान होने के आसार हैं। वहीं जलप्रलय के बाद फिर से जोधपुर शहर में बारिश का दौर जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jul 28, 2022

मानूसन मेहरबान : जयपुर में हल्की बारिश का दौर जारी, बूंदों से हर्षित हुए लोगों का मन

मानूसन मेहरबान : जयपुर में हल्की बारिश का दौर जारी, बूंदों से हर्षित हुए लोगों का मन

जयपुर। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से विभिन्न जिलों में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। राजधानी जयपुर में बीते दिन से बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। वहीं आज हरियाली अमावस्या पर कई जगहों पर मानसून के मेघ मेहरबान होने के आसार हैं। वहीं जलप्रलय के बाद फिर से जोधपुर शहर में बारिश का दौर जारी है। इधर हाडौती जिले में मध्यप्रदेश की बारिश के असर के चलते बांध लबालब है। वहीं चंबल क्षेत्र में बहने वाली कई नदिया उफान पर है, जिसके चलते यहां कई स्थानों का संपर्क टूट गया है। गुरुवार को शेखावटी और बीकानेर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। जयपुर में हल्की बारिश का दौर जारी है।

प्रदेश में यहां—यहां हुई बारिश

बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश जोधपुर के लोहावट में 135, जालीवाड़ा में 80, जोधपुर में 73, बलेसर में 73, जयपुर के फुलेरा में 91, किशनगढ रेनवाल में 62, सांगानेर में 57, दूदू में 56, जयपुर -जोबनेर में 53, नरैना में 46, अलवर के रामगढ़ में 78, राजगढ़ में 52, अलवर में 45.1, भरतपुर के सीकरी में 57, भीलवाड़ा में 26, कोटा के अलनिया डेम में 50, आबूरोड में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई।