Weather Update : आज 10 जिलों में आंधी और पानी की बौछार, परसों से फिर ​बारिश धुआंधार

Weather Forecast: राजस्थान में इस बार गर्मी के सीजन में भी खूब बरसात हो रही है। मार्च से शुरू हुआ आंधी-बारिश का दौर रुक-रुककर अभी भी जारी है।

जयपुर

Updated: May 19, 2023 07:51:24 am

Weather forecast राजस्थान में इस बार गर्मी के सीजन में भी खूब बरसात हो रही है। मार्च से शुरू हुआ आंधी-बारिश का दौर रुक-रुककर अभी भी जारी है। 13 से 18 मई के दौरान प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर आंधी-बारिश की स्थिति रही। कुछ जगह ओले भी गिरे। इसे लेकर मौसम केंद्र जयपुर ने रिपोर्ट जारी की। 1 मार्च से 18 मई तक प्रदेश में सामान्य से 204 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। आंकड़ों के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 271 प्रतिशत और पश्चिमी राजस्थान में 156 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। जिसके कारण कई वर्ष बाद अप्रेल व मई में गर्मी कम रही है।

यह भी पढ़ें

मई में 1.5 से 7.5 KM की ऊंचाई पर मंडरा रहे तीन पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने यहां-यहां के लिए जारी किया अलर्ट

रिपोर्ट में अगले दो सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान भी जारी किया गया। जिसके अनुसार अगले दो सप्ताह प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी। 19-21 मई तक अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रह सकता है। जिससे तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री पहुंच सकता है। 21 और 22 मई से फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। 22 से 25 मई तक प्रदेश में आंधी-बारिश की स्थिति रहेगी। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। 26 मई से 01 जून के बीच कुछ भागाें में सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार हैं।

शेखावाटी में तेज आंधी के साथ बारिश

शेखावाटी क्षेत्र में बुधवार देर रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई। चूरू में कई स्थानों पर बिजली के पोल गिर गए, कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए। करीब एक घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। सीकर में भी ऐसा ही मौसम रहा। शेष सभी स्थानों पर मौसम शुष्क रहा।

यह भी पढ़ें

अगले 19 मई से 1 जून तक 50 जिलों में बरसेंगे बादल आएगी आंधी, IMD ने जारी किया Alert

गर्मी के सीजन में भी खूब बरसात

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Assembly Bypoll Result: उपचुनाव के नतीजों में कौन मारेगा बाजी INDIA या NDA, जानिए कहां किसकी इज्जत दांव परG20 Summit : G-20 समिट पर कोरोना का साया, जिल बाइडेन के बाद अब स्पेन के राष्ट्रपति कोविड​​​​ पॉजिटिवBypolls Result 2023 : 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के नतीजे आजG20 डिनर के लिए इन दो प्रधानमंत्रियों को मिला न्योता, विपक्ष के कई सीएम नहीं होंगे शामिलPM मोदी के साथ आज रात्रिभोज में शामिल होंगे जो बाइडेन, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीतGhosi By-Election Result 2023 LIVE: घोसी सीट पर काउंटिंग जारी, सपा के सुधाकर सिंह दूसरे राउंड में 1372 वोट से आगेG20 Summit: दुल्हन की तरह सजी दिल्ली, गेस्ट्स की सिक्योरिटी के लिए राफेल तैनातUS Open 2023 में रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, साढ़े 43 की उम्र में किया ये कमाल, अब नजर खिताब पर
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.