
Weather Update : विदाई में दिखेगा द्रोणिका का असर, 24 घंटे के अंदर जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि से सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। पारे में गिरावट से मौसम का मिजाज बदल गया है और अगले दो दिन और बारिश और अंधड़ का दौर चलने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं।
श्रीगंगानगर, नागौर में सुबह बारिश
पिछले 24 घंटे में जैसलमेर के लाठी क्षेत्र और अलवर में जमकर ओलावृष्टि हुई। ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ। वहीं आज सुबह श्रीगंगानगर और नागौर जिले में हल्की बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया। रात के साथ अब दिन के तापमान में भी कल से दो तीन डिग्री तक गिरावट होने व गुलाबी सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है। हालांकि अक्टूबर में बारिश होने पर रबी की फसलों को फायदा होने की भी उम्मीद है।
जयपुर में छितराई बारिश, सर्द हवा का जोर
राजधानी में बीती शाम शहर के कुछ इलाकों में छितराई बारिश हुई। वहीं अलवर समेत आस पास के जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण रात में चली सर्द हवा के असर से आज सुबह मौसम में ठंडक महसूस की गई।
इन जिलों में आज अंधड़-बारिश संभव
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर और करौली जिले में 20 से 30 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Published on:
17 Oct 2023 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
