जयपुर

Rajasthan: ‘मुझे फिर पुलिस ऑफिसर बनना है’, विदाई कार्यक्रम में बोले कार्यवाहक DGP मेहरड़ा; नए DGP को लेकर चर्चाएं तेज

राजस्थान पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा की विदाई का कार्यक्रम राजस्थान पुलिस अकादमी आयोजन किया गया।

2 min read
Jun 30, 2025
Photo- Rajasthan Police X Handle

राजस्थान पुलिस के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा सोमवार को अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विदाई परेड का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ. मेहरड़ा ने परेड की सलामी ली।

इस समारोह में राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा सुबह 11 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय में भी उनके लिए एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। जहां परंपरागत रूप से उनकी गाड़ी को रस्सी से खींचकर विदाई दी गई।

डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मेहरड़ा को 10 जून 2025 को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। मेहरड़ा पहले एसीबी के महानिदेशक थे। उन्होंने अपनी बेदाग छवि और कठोर कार्रवाई के लिए ख्याति प्राप्त की। साथ ही कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर दिया। अपने 20 दिनों के कार्यकाल में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकों में अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

पूरी ईमानदारी से कार्य किया- मेहरड़ा

मेहरड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस की निष्ठा और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से कार्य किया, अपना कर्तव्य निभाया। अगर मुझे आगे भी मौका मिले और कोई पूछे कि आप क्या बनना चाहोगे तो मैं यही कहूंगा कि मुझे फिर पुलिस ऑफिसर बनना है। साइबर क्राइम एक चैलेंज है लेकिन इसके साथ हमे भी खुद को अपडेट करना है। राजस्थान पुलिस के सामने कोई भी चुनौती आई है, उसे बखूबी हिम्मत से लड़े है।

डॉ. मेहरड़ा की सेवानिवृत्ति के साथ ही नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सरकार ने पहले ही यूपीएससी को डीजीपी चयन के लिए पैनल भेजा है और जल्द ही नए डीजीपी की घोषणा की उम्मीद है।

सरकार ने भेजा 6 अधिकारियों का पैनल

राज्य सरकार ने नए डीजीपी के लिए 6 अधिकारियों का पैनल पिछले दिनों यूपीएससी को भेजा था। जिनमें भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों में दिल्ली में तैनात पुलिस शोध एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा, दिल्ली में तैनात नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक राजेश निर्वाण व पुलिस इंटेलीजेंस महानिदेशक संजय कुमार अग्रवाल शामिल हैं।

Updated on:
30 Jun 2025 02:13 pm
Published on:
30 Jun 2025 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर