
जयपुर। जब पूरा देश होली मना रहा होगा और धुलंडी के दिन रंगों से सरोबार होगा, उस वक्त प्रदेश के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में बैठे होंगे। इसकी वजह होगी कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के उप शासन सचिव की ओर से 22 फरवरी को जारी आदेश।
ये है सरकारी आदेश
इस आदेश में लिखा गया है कि 14वीं विधानसभा के बजट सत्र में वर्ष 2018-19 की विनियोग और अनुदान मांगों पर कला एवं संस्कृति विभाग के कटौती प्रस्तावों पर 5 मार्च 2018 को चर्चा होगी। इसे देखते हुए 1 मार्च से 4 मार्च 2018 तक आवश्यक रूप से विभाग के सभी कार्यालय खुला रखने के आदेश जारी किए गए हैं। पत्र में आदेश दिया गया है कि 1 से 4 मार्च तक जो भी राजकीय या राजपत्रित अवकाश आएंगे, उन सभी दिनों में कार्यालय अनिवार्य रूप से खुला रखा जाए।
विधानसभा में रहेगी छुट्टी
खास बात ये है कि 1 मार्च को होली का त्योहार है और 2 मार्च को धुलंडी है। इन दोनों ही दिन पूरे प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग उप शासन सचिव ने विधानसभा बजट सत्र का हवाला देकर कार्यालय खुले रखने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन होली और धुलंडी के दिन तो विधानसभा के बजट सत्र में भी अवकाश रहेगा। ऐसे में सवाल उठता है कि जब होली और धुलंडी के दिन विधानसभा का बजट सत्र होगा ही नहीं तो सरकारी दफ्तर खुलेंगे किसके लिए।
Read More: Photos: नाहरसिंह बाबा के मंदिर में घुसा पैंथर शावक, लोगों में फैली दहशत
- विधानसभा बजट सत्र को देखते हुए आदेश जारी किया गया है। 5 मार्च को कट मोशन प्रस्तावित है, इसे देखते हुए कार्यालय खुले रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
रंजीता गौत्तम, उप शासन सचिव, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग
Published on:
24 Feb 2018 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
