
Rajasthan Assemble Election 2023: भाजपा प्रत्याशियों की सूची 1 या 2 नवंबर तक होगी जारी
जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। छह नवंबर तक नामांकन दाखिल होंगे। ऐसे में शेष बची सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की सूची का सभी को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि एक नवंबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक के बाद प्रत्याशियों की एक बड़ी सूची जारी की जाएगी। हालांकि कुछ सीटों पर अब भी पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बाद में घोषित किए जाएंगे।
भाजपा ने अभी तक दो सूचियों के जरिए 124 नामों की घोषणा की है। शेष 76 सीटों पर जयपुर में पिछले दिनों हुई कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई थी। इन सीटों में कुछ पर दो तो कुछ पर इससे ज्यादा नामों का पैनल तैयार किया गया है। सीईसी की बैठक से पहले इन पैनल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की जाएगी। इस बैठक में सिंगल नाम के पैनल तैयार हो सकते हैं। इसके बाद सीईसी की बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई जाएगी।
जयपुर की तीन सीटों पर सबकी नजर
भाजपा की दो सूची में जयपुर शहर की किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में सबकी नजर इन सीटों के प्रत्याशियों पर है। अब तक पार्टी ने विद्याधर नगर, झोटवाड़ा और सांगानेर से प्रत्याशी बदले हैं। ऐसे में सभी को इंतजार है कि क्या पार्टी इन सीटों पर भी चेहरे बदलेगी। पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें किशनपोल सीट से मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
फिर होगा प्रचार अभियान तेज
सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पार्टी प्रचार अभियान तेज करेगी। नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगी। ऐसे में पार्टी बुधवार या गुरुवार तक सभी नामों की घोषणा कर देगी। इसके बाद मांग अनुसार राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे भी शुरू होंगे। साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची भी पार्टी जारी करेगी।
Published on:
29 Oct 2023 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
