16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस सरकार के रावण राज का अंत होगा, भाजपा के रामराज्य की स्थापना होगी-पूनियां

उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने शुक्रवार को दूदू, बस्सी, बगरू की नामांकन सभाओं में हिस्सा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा, चंद्रमोहन मीणा और कैलाश वर्मा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 03, 2023

कांग्रेस सरकार के रावण राज का अंत होगा, भाजपा के रामराज्य की स्थापना होगी-पूनियां

कांग्रेस सरकार के रावण राज का अंत होगा, भाजपा के रामराज्य की स्थापना होगी-पूनियां

जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने शुक्रवार को दूदू, बस्सी, बगरू की नामांकन सभाओं में हिस्सा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा, चंद्रमोहन मीणा और कैलाश वर्मा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील की।

पूनियां ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं में उमड़ रही भीड़ बता रही है कि दूदू, बगरू और बस्सी से लेकर पूरे राजस्थान में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जन विरोधी कांग्रेस सरकार के रावण राज का अंत होगा और भाजपा के रामराज्य की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रीट सहित तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक से प्रदेश के युवाओं के सपनों को तोड़ा, कर्जमाफी के नाम पर वादाखिलाफी कर किसानों के साथ धोखा किया। पांच सालों से कानून व्यवस्था की हालत इतनी बिगड़ी हुई है कि प्रदेश में कहीं भी आमजन और बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। जंगल राज जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में राजस्थान के सम्मान और स्वाभिमान के लिये हम सब मिलकर प्रत्येक बूथ पर नरेंद्र मोदी बनकर काम करें और मजबूती से भाजपा की सरकार बनाएं। पूनियां 4 नवंबर को चौमूं में विधायक रामलाल शर्मा की नामांकन सभा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, शाह, योगी सहित 40 नाम

सराफ और भजन लाल ने भी किया नामांकन

मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने भी शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी पत्नी और पुत्र के साथ शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी मौजूद रही। सांगानेर से भाजपा प्रत्याशी भजन लाल शर्मा ने भी शुक्रवार को ही नामांकन दाखिल किया। उनके साथ सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी उपस्थित रहे।