
जयपुर।
सत्ता में लौटने के लिए भाजपा जी-तोड़ कोशिशों में जुटी है। इसी कवायद में आज राजस्थान के भाजपा सांसदों की नई दिल्ली में बैठक बुलाई गई। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के निवास पर हुई इस बैठक में भाजपा के लोकसभा और राज्य सभा के ज़्यादातर सांसद शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सांसद व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहेंगे। बैठक आगामी दिनों के लिए रणनीति बनाने और अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
महिला आरक्षण बिल का लेंगे 'एडवांटेज'!
राजस्थान के भाजपा सांसदों की दिल्ली में बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई जब महिला आरक्षण बिल संसद से पास ही हुआ है। ऐसे में ज़ाहिर है कि इस बैठक में इस बिल पर चर्चा तो होनी ही थी। जानकारी के अनुसार राजस्थान में इसी वर्ष के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में महिला आरक्षण बिल का सियासी फ़ायदा उठाने को लेकर चर्चा हुई। पार्टी सांसदों की कोशिश आगामी चुनावी सभाओं में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही महिला आरक्षण बिल के फायदे जन-जन तक पहुंचाने की भी रहेगी।
मोदी दौरे पर भी चर्चा संभव
राजस्थान में भाजपा इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव मैदान में ताल ठोकने जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं प्रदेश में होना तय है। यही कारण रहा कि इस हाईलेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री की आगामी दिनों में हो वाली सभाओं को लेकर भी मंथन हुआ। खासतौर से प्रधानमंत्री की सभाएं किन-किन क्षेत्रों में करवाई जाएं जिससे पार्टी को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिल सके, इसपर भी चर्चा हुई है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पिछले 12 महीने के दरम्यान ही करीब 8 सभाएं राजस्थान में कर चुके हैं। अब वे शनिवार 24 सितंबर को जयपुर-उदयपुर के बीच चलने वाली राजस्थान की तीसरी वन्दे भारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाने के बाद अगले ही दिन 25 सितंबर को जयपुर दौरे पर आकर परिवर्तन यात्राओं के मुख्य समापन समारोह में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
महिला सांसदों ने जताया आभार
महिला आरक्षण बिल संसद की दोनों सदनों से पास हो जाने की ख़ुशी राजस्थान की महिला सांसदों पर भी दिख रही है। दिल्ली में हुई बैठक के दौरान इन सांसदों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताया।
Published on:
22 Sept 2023 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
