
जयपुर।
सत्ता में लौटने के 'मिशन' से चार अलग-अलग स्थानों से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्राएं अब संपन्न होने लगी हैं। सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से निकली पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन जहां जयपुर में हो चुका है, वहीं आज दूसरी और तीसरी यात्रा भी संपन्न होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार डूंगरपुर-बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम से शुरू हुई दूसरी यात्रा 52 विधानसभा क्षेत्रों के 2 हज़ार 382 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद आज कोटा में संपन्न होगी, तो वहीं जैसलमेर के रामदेवरा से शुरू हुई तीसरी यात्रा 51 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हज़ार 423 किलोमीटर तय करते हुए जोधपुर में संपन्न होने जा रही है।
वहीं हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से शुरू हुई चौथी परिवर्तन संकल्प यात्रा 50 विधानसभा क्षेत्रों से होकर अभी तक 1 हज़ार 900 किलोमीटर का फासला तय कर चुकी है। इस यात्रा का समापन अलवर में होगा।
बिस्वा-मौर्य होंगे शामिल
कोटा में दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर आज असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे। वे यहां एक आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं जोधपुर में संपन्न हो रही तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा पर आयोजित समापन समारोह में उत्तर प्रदेश की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे।
24 को चारों यात्राओं का मुख्य समापन
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के अनुसार चारों दिशाओं से निकली चारों परिवर्तन संकल्प यात्राएं कुल 10 हजार किलोमीटर तक के विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर रही हैं। इन सभी यात्राओं का औपचारिक मुख्य समापन 24 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले समारोह में होगा।
PIC : स्वागत का एक अंदाज़ ऐसा भी
भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ को भव्य दर्शाने और पब्लिसिटी पाने को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इसकी एक बानगी बुधवार को जोधपुर के लूणी और बिलाड़ा में की यात्राओं में देखने को मिली, जहां यात्रा का स्वागत ट्रैक्टर और जेसीबी क्रेन से फूलों की बारिश करके किया गया। इस यात्रा में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे। कतार में खड़ी क्रेनों से नेताओं पर फूल बरसाकर इस अंदाज़ से स्वागत सभी के लिए कौतूहल और चर्चा का विषय बना रहा।
Published on:
21 Sept 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
