
Rajasthan Assembly Election 2023 Central Election Commission Is Coming In Rajasthan On 15 June
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में गृह जिले और तीन साल या उससे ज्यादा समय तक एक ही पद पर जमे सरकारी अफसरों का 31 जुलाई तक तबादला करना होगा। इसके लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राजस्थान सरकार को आखिरी तारीख दी है। चुनाव आयोग ने Rajasthan Assembly Election 2023 के मद्देनजर मुख्य सचिव उषा शर्मा और मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को पत्र लिखा है।
फील्ड में लगे अफसरों की होगी बदली
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने ऐसे अफसरों के तबादले और पोस्टिंग करने के निर्देश दिए हैं जो फील्ड में और गृह जिले में लगे हुए है। इनमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक निरीक्षक, उपनिरीक्षक के साथ ही एसडीएम, एडीएम, कलक्टर, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और बीडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : अक्टूबर में होगी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा!
15 को आएगा दल
केन्द्रीय चुनाव आयोग का दल 15 जून को जयपुर आएगा और दो दिन तक चुनावी तैयारियों को देखेगा। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता सारी व्यवस्थाएं देख रहे है। आयोग का दल मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करेगा। इसके साथ ही अन्य एजेंसियों से भी मुलाकात करेगा। आयोग का दल वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आएगा।
Published on:
04 Jun 2023 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
