
Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव प्रचार के बीच शुक्रवार को जयपुर दौरे पर आए कांग्रेस के स्टार के प्रचारक कन्हैया कुमार ने शुक्रवार रात किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर राजस्थान में फिर से सरकार रिपीट होने का दावा किया। जालूपुरा क्षेत्र में जनसभा के दौरान कन्हैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी गारंटी कभी पूरी नहीं होती। अब राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर दे रहे हैं तो क्यों न पहले इसे गुजरात या उत्तर प्रदेश से शुरू नहीं कर देते। इस बार कांग्रेस मिजोरम,छतीसगढ, मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान में सरकार बना रही है।
कन्हैया ने कहा कि गहलोत की इन योजनाओं के लिए किसी भाजपा कार्यकर्ता से भी चर्चा करेंगे तो वे भी इसकी सराहना करेंगे। तभी तो मोदी ने कहा कि हम गहलोत सरकार की इन योजनाओं को बंद नहीं करेंगे यानी स्वयं मोदी मानते हैं कि ये योजनाएं आमजन के लिए ही हैं। लेकिन कहीं 15 लाख की तरह वे झांसा तो नहीं दे रहे।
मुस्लिम-दलित विरोधी है भाजपा: जनसभा में आरसीए के उपाध्यक्ष अमीन पठान ने कहा कि प्रदेश में आबादी के अनुसार 11 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या होने के बावजूद भाजपा ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा। यह उनकी मुस्लिम और दलित विरोधी रणनीति को साफ दर्शाता है। जनसभा को कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने भी संबोधित किया।
Published on:
18 Nov 2023 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
