
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ जयपुर। Rajasthan Election 2023: विप्र फाउंडेशन ने देवउठनी ग्यारस ( 23 नवंबर) को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को अव्यावहारिक बताते हुए चुनाव आयोग से मतदान तिथि पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिख कर मांग की है आमजन का पर्व देव प्रबोधिनी एकादशी का महत्व सनातन धर्म में सबसे उत्सवी है। इस दिन से ही चार माह बाद शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यो की शुरुआत होती है।
शादियों में लाखों लोग होंगे शामिल
ओझा ने पत्र में आगे लिखा है। कि देवउठनी एकादशी पर राजस्थान में हजारों शादियां प्रस्तावित हैं जिनमें लाखों लोग शामिल होंगे। शादी में मैरिज गार्डन, वाहनों आदि की डिमांड रहती है। चुनाव आयोग के कई मतदान केंद्र विवाह स्थलों पर बने हुए हैं उनकी बुकिंग रद्द होगी । चुनाव आयोग की ओर से वाहनों के अधिग्रहण से भी शादी विवाह वाले परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Published on:
10 Oct 2023 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
