26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर पहुंची नोक्षम… गोली चलाने वाले बयान से लेकर सीएम कौन होगा पर दी बेबाक राय

विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत आने के बाद जीते हुए विधायकों का जयपुर पहुंचना जारी, कामां सीट से नवनिर्वाचित विधायक नोक्षम चौधरी भी पहुंची भाजपा प्रदेश मुख्यालय, मीडिया से बातचीत में कई विषयों पर रखी बेबाक राय

less than 1 minute read
Google source verification
nauksham choudhary

जयपुर पहुंची नोक्षम... गोली चलाने वाले बयान से लेकर सीएम कौन होगा पर दी बेबाक राय

राजस्थान में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर भी लगातार दो दिन से गहमागहमी बनी हुई है। जयपुर में प्रदेशभर से नए विधायकों का पहुंचना जारी है। नए विधायकों का यहां मौजूद नेताओं से मेल-मिलाप का दौर तेज हो गया है।


पार्टी जो तय करेगी वो स्वीकार
कामां विधानसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी नोक्षम चौधरी भी मंगलवार को जयपुर पहुंची। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई मामलों पर अपनी बेबाक राय प्रकट की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और उनकी योजनाओं का परिणाम है जो कि कामां जैसी सीट जो कि मुस्लिम बाहुल्य सीट है। जहां से भी उन्हें 13 हजार से अधिक वोटों से जीत मिल सकी। मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर नोक्षम ने कहा कि यह पार्टी का आलाकमान तय करता है। वे जो तय करेगा वही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता हूं, पार्टी जिसे तय करेगी वह ही हमें स्वीकार होगा।

गोली चलाने वाले बयान पर कहा...
अपने गोली चलाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कुछ जंग तो हमने पिछले 15 दिन में लड़ा है। इसके अलावा जो कांग्रेस का फैलाया हुआ भ्रष्टाचार है उसे खत्म करना ही सबसे बड़ा मकसद है। गौरतलब है कि प्रचार के समय नोक्षम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कहा रही थी कि 'ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। हमें गोली भी चलानी आती है। हमें सभी तरह के काम आते हैं।'

जानें कौन है नौक्षम चौधरी
भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 में नौक्षम चौधरी को कामा सीट से उतारा था। नौक्षम हरियाणा में नूंह के पैमा खेड़ा गांव की रहने वाली हैं। ट्रिपल एमए नोक्षम ने लंदन से मास कम्युनिकेशन भी किया है। वे करीब 7 साल पहले बीजेपी से जुड़ी थीं।