
विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी, क्या है भाजपा का मास्टरप्लान
जयपुर। देश के पांच राज्य चुनावी मोड़ पर हैं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम। इन सभी राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मगर भाजपा ने लोकसभा चुनाव पर भी फोकस कर दिया है। ऐसे में कार्यकर्ताओं के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए ज्यादा अहम हैं या फिर 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव ? वैसे इस सवाल का जवाब यही है कि दोनों ही चुनाव पार्टी के लिए अहम है। ऐसे में फिर सवाल उठता है कि फिर भाजपा ने विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही क्यों शुरू कर दी है ?
दरअसल पार्टी इस बार अलग रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी चाहती है कि विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी जाए। ताकि लोगों की केंद्र के प्रति क्या सोच है, केंद्र की योजनाओं को लेकर जनता में कैसा रेस्पॉन्स है, इस पर समय रहते फीडबैक मिल जाए, जिससे की जनता की नाराजगी को दूर कर लिया जाए। पार्टी की एक सोच यह भी है कि अगर लोकसभा चुनाव की तैयारियां की जाती है तो विधानसभा चुनाव की तैयारियां स्वत: ही हो जाएगी।
9 साल की उपलब्धियों का प्रचार
मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो चुके है। इस उपलक्ष्य में पार्टी ने सभी लाेकसभा सीटों को चार कलस्टर में बांटकर सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियाें के प्रचार की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भी केंद्रीय मंत्रियों के साथ वरिष्ठ सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी है। ये सभी इन लोकसभा सीटों पर जाकर मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे। साथ ही पार्टी को सीटों का फीडबैक भी देंगे।
यह भी पढ़ें:-भाजपा का प्लान, अब इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स के जरिए होगा मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार
राजे और पूनियां को भी सौंपी जिम्मेदारी
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा काे झारखंड की 4 लाेकसभा सीटाें का जिम्मा मिला है। राजे यहां सभा भी कर सकती हैं। इसी तरह उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां काे मैनपुरी, अमराेहा, मुरादाबाद समेत 4 सीटाें का जिम्मा दिया गया है। जिनका फीडबैक पूनियां की ओर से केंद्रीय संगठन को सौंपा जाएगा। खुद पीएम नरेंद्र माेदी 23 जून काे 10 लाख बूथाें पर वीसी के जरिए संबाेधित करेंगे। वे अपनी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां बताने के साथ आगामी याेजनाओं के साथ मिशन 2024 का आगाज करेंगे।
चुनावी राज्यों में लोकसभा सीटों का गणित
जिन पांच राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव है, वहां की लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना पार्टी के लिए जरूरी है। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। वर्तमान में 24 सीटों पर भाजपा के सांसद हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29, छत्तीसगढ़ में 11, तेलंगाना में 17 और मिजोरम में लोकसभा की एक सीट है। इस तरह इन राज्यों में लोकसभा की कुल सीटें 83 सीटें हैं।
Published on:
09 Jun 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
