
Rajasthan Assembly Election: भाजपा ने दिया चुनाव आयुक्त को ज्ञापन, सीएस को पद पर रहने का अधिकार नहीं
जयपुर। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मुख्य सचिव उषा शर्मा को पद से हटाने की मांग की है। ज्ञापन के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा का कार्यकाल राज्य सरकार की सिफारिश के आधार पर बढ़ाया गया था। उसे लेकर हमने आपत्ति दर्ज करवाई है।
उन्होंने कहा कि आयोग ने जो निर्देश दिए हैं, उसमें लिखा है कि चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी बनी है, जो निष्पक्ष चुनाव के साथ शिकायतों की सिफारिश चुनाव आयोग को भेजती है। इस कमेटी की अध्यक्षता मुख्य सचिव कर रही हैं। उनकी सीधे तौर पर चुनाव आयोग से संलिप्तता है। ऐसे में उन्हें एक दिन भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। चुनाव की घोषणा के साथ ही उन्हें अपने पद को छोड़ देना चाहिए था। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, श्रवण सिंह बगड़ी समेत अन्य नेता साथ मौजूद रहे।
प्रियंका गांधी को घोषणाओं पर घेरा
झुंझुनूं आई प्रियंका गांधी की ओर से की गई घोषणा पर राठौड़ ने कहा कि सरकार का वैधानिक कार्यकाल अभी समाप्त हुआ है। पहले साल से अंतिम साल तक महिलाओं को आर्थिक सहायता की जरूरत है, ये सरकार को समझ नहीं आया है। जब सब कुछ लुट चुका है तब इनको समझ में आया। अब महिलाओं को दस हजार देने की बात कर रहे हैं। सब लुभावनी बातें हैं। जनता इसमें नहीं आने वाली है। कांग्रेस की विदाई तय है।
Published on:
25 Oct 2023 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
