6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shahpura Seat Election Result : पहली बार MLA बनेंगे कांग्रेस के मनीष यादव, जानें कौन रहा दूसरे और तीसरे नंबर पर?

Rajasthan Election Result 2023 : पहली बार एमएलए बनेंगे कांग्रेस के मनीष यादव, जानें कैसे जीता मुकाबला?  

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Shahpura Seat Election Result

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम आ गए हैं। शाहपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल को शिकस्त दी है। वहीं भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव बड़ी हार के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

चुनाव परिणाम के तहत विजयी रहे कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव को कुल 1 लाख 24 हज़ार 72 वोट मिले हैं, जबकि सबसे करीबी रहे निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल को 59 हज़ार 164 वट हासिल हुए। इस तरह से कांग्रेस के मनीष यादव ने ये मुकाबला 64 हज़ार 908 वोटों के अंतर से जीत लिया।

गौरतलब है कि शाहपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा था। यहां मनीष यादव, उपेन यादव और आलोक बेनीवाल के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान जताया जा रहा था। लेकिन आखिर में जीत कांग्रेस के मनीष यादव को नसीब हुई।

शाहपुरा के चुनाव परिणाम से भाजपा को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, पार्टी ने यहां से राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव को पार्टी में शामिल किया था और हाथों-हाथ टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था। उपेन के साथ ही भाजपा पार्टी को ये सीट निकालने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ये उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।

शाहपुरा का ये रहा परिणाम-

मनीष यादव, कांग्रेस -- (जीते) -- 1,24,072 (+ 64908)

आलोक बेनीवाल, निर्दलीय -- (हारे) -- 59,164

उपेन यादव, भाजपा -- (हारे) -- 11,233

हरी प्रसाद, आरएलपी -- हारे -- 1,423

तुलसीदास चिंतामणि, बसपा -- हारे -- 1059

रामेश्वर प्रसाद, आप -- हारे -- 1044

नोटा -- 1035