
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम आ गए हैं। शाहपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल को शिकस्त दी है। वहीं भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव बड़ी हार के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
चुनाव परिणाम के तहत विजयी रहे कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव को कुल 1 लाख 24 हज़ार 72 वोट मिले हैं, जबकि सबसे करीबी रहे निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल को 59 हज़ार 164 वट हासिल हुए। इस तरह से कांग्रेस के मनीष यादव ने ये मुकाबला 64 हज़ार 908 वोटों के अंतर से जीत लिया।
गौरतलब है कि शाहपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा था। यहां मनीष यादव, उपेन यादव और आलोक बेनीवाल के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान जताया जा रहा था। लेकिन आखिर में जीत कांग्रेस के मनीष यादव को नसीब हुई।
शाहपुरा के चुनाव परिणाम से भाजपा को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, पार्टी ने यहां से राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव को पार्टी में शामिल किया था और हाथों-हाथ टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था। उपेन के साथ ही भाजपा पार्टी को ये सीट निकालने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ये उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।
शाहपुरा का ये रहा परिणाम-
मनीष यादव, कांग्रेस -- (जीते) -- 1,24,072 (+ 64908)
आलोक बेनीवाल, निर्दलीय -- (हारे) -- 59,164
उपेन यादव, भाजपा -- (हारे) -- 11,233
हरी प्रसाद, आरएलपी -- हारे -- 1,423
तुलसीदास चिंतामणि, बसपा -- हारे -- 1059
रामेश्वर प्रसाद, आप -- हारे -- 1044
नोटा -- 1035
Published on:
03 Dec 2023 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
