
Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान में नई सरकार और नई विधानसभा गठन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है और नवंबर अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह में मतदान होने के साथ नतीजे आ सकते हैं। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2014 को पूरा होगा। पिछली बार 7 दिसंबर को मतदान और 11 दिसंबर को नतीजे आए थे। इस बीच चुनाव को देखते हुए गृह जिले और तीन साल या उससे ज्यादा समय तक एक ही पद पर जमे सरकारी अफसरों का 31 जुलाई तक तबादला करना होगा।
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने इसके लिए आखिरी तारीख दी है। आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य सचिव उषा शर्मा और मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को पत्र लिखा है। वहीं चुनाव की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों का राज्य के निर्वाचन विभाग ने खंडन भी दिया है। शनिवार को राजस्थान में 14 जनवरी 2024 को विधानसभा चुनाव की तारीख के मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। जबकि 14 जनवरी तक तो राजस्थान में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल है।
फील्ड में लगे अफसरों की होगी बदली
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने ऐसे अफसरों के तबादले और पोस्टिंग करने के निर्देश दिए हैं जो फील्ड में और गृह जिले में लगे हुए है। इनमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक के साथ ही एसडीएम, एडीएम, कलक्टर, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और बीडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।
Published on:
04 Jun 2023 05:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
