
जयपुर। विधानसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ और सदन आधे घंट तक स्थगित करना पड़ा। भाजपा ने बुधवार को प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया।
स्थगन पर मदन दिलावर ने एक समुदाय की ओर से किए जा रहे अपराधों को गिनाना शुरू कर दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मेवात क्षेत्र मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है। वहां 109 गांवों में एक भी हिन्दु नहीं बचे और 82 में गिने चुने ही बचे हैं।
इस पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने खड़े होकर कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, केवल हिन्दु-मुस्लिम करना जानती है। आपको आरएसएस की पाठशाला में क्या यही सिखाया जाता है। इसके बाद डोटासरा ने आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के खिलाफ एसीबी में दर्ज मामले को उठाया और उन्हें पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा। पक्ष-विपक्ष की नोंक-झौंक के दौरान दिलावर ने निम्बाराम का नाम लेने का विरोध किया और शोर-शराबे के माहौल में डोटासरा को अपशब्द बोल दिया। इसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि सभापति राजेंद्र पारीक को सदन आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा।
सदन शरू होते ही सभापति ने दिलावर को कहा कि दिलावर खड़े होकर माफी मांगे। आपके माफी मांगने से आपकी और सदन की दोनों की गरिमा बढ़ेगी, घटेगी नहीं। कुछ आनाकानी के बाद दिलावर ने कहा कि मेरे शब्दों से भावना को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद प्रकट करता हूं। सभापति ने विवादित अंश कार्यवाही से एवं यू-ट्यूब के प्रसारण से हटवाने की व्यवस्था दी।
कटारिया ने पहले मांगी माफी
दिलावर से माफी मागंने से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी माफी मांगी। उन्होंने कहा कि सदस्य अपनी बात को कितनी ही कठोरता से कहें, लेकिन वाणी का संयम बरतना चाहिए। घटना से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं। पार्टी की तरफ से मैं इस घटना को लेकर माफी मांगता हूं। सभापति ने दिलावर से कहा कि अच्छा होता कि आप अपने नेता प्रतिपक्ष के खड़े होने से पहले खुद खड़े होकर माफी मांगते।
Published on:
15 Sept 2021 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
