
विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल में राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने जहां टोकाटाकी को लेकर संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल को डांटते हुए कहा, आप चुप रहें, मंत्री हो तो आपको बीच में बोलने का हक नहीं है।
राजकुमार रोत ने कहा, धरने पर बैठे राजीव गांधी युवा मित्रों की कभी बिजली काट देते हैं कभी टॉयलेट पर ताला लगा देते हैं। प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजीव गांधी युवा मित्रों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर जवाब नहीं आने को लेकर कांग्रेस ने वॉक आउट किया।
शून्यकाल शुरू होते ही मंगलवार को विधायक हरिमोहन शर्मा, रोहित बोहरा, राजकुमार रोत व अमित चाचान ने राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवा समाप्ति का मुद्दा उठाया। शर्मा ने शुरुआत में कहा कि सीएम से उम्मीद थी, अच्छा करेंगे लेकिन उन्होंने तो पहले ही आदेश से पांच हजार की नौकरी छीन ली। प्रधानमंत्री ने 50 हजार नौकरियों की गारंटी दी है।
रोहित बोहरा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने के लिए कहा था, यहां 5 हज़ार लोगों को कांग्रेस ने रोजगार दिया था उनको भी हटा दिया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल टोकने लगे, तो दोनों के बीच तकरार हुई। सत्तापक्ष से कहा कि आपको राजीव गांधी के नाम से ही मिर्ची है, युवा मित्रों को हटाया क्यों? राजकुमार रोत ने धरने पर बैठे युवा मित्रों को प्रताड़ित किए जाने का मुद्दा उठाया। इसका जवाब नहीं मिलने पर कांग्रेस विधायक वॉक आउट कर गए।
Published on:
23 Jan 2024 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
