जयपुर, 5 जून। राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा का कहना है कि राजस्थान को अपनी पर्यावरण अनुकूल पहलों के लिए देश के अन्य सभी राज्यों के लिए आदर्श राज्य बनना चाहिए। सोमवार को ‘थिंक ग्रीन एंड एम्ब्रेस ग्रीन . फ्यूचर सस्टेनेबिलिटी रोडमैप ‘विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में उनका कहना था कि गोइंग ग्रीन की शुरुआत ग्रीन एक्ट करने से नहीं होती है, बल्कि चेतना में बदलाव के साथ होती है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कंफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री सीआईआई और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आयोजित कॉन्फं्रेंस में उन्होंने कहा कि आने वाली पीढिय़ों के लिए दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने के लिए इसे अपनाने की जरूरत है।
वहीं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष नवीन महाजन ने नई ई.वेस्ट नीति की बात करते हुए कहा कि यह नीति न सिर्फ वैश्विक मानकों के अनुसार ई.वेस्ट को प्रोसेस करने में मदद करेगी, बल्कि सोने व चांदी जैसी कीमती धातुओं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटिनम और पैलेडियम के नुकसान को रोकने में भी मददगार साबित होगी।
ग्रीन थिंक पहल कर रही पर्यावरण के प्रति सचेत
इससे पूर्व सीआईआई के अध्यक्ष अभिनव बांठिया ने कहा कि सीआईआई की थिंक ग्रीन पहल लोगों को प्लेनेट के कल्याण को प्राथमिकता देने और पर्यावरण के प्रति सचेत विकल्प बनाने के सूक्ष्म रिमाइंडर के रूप में कार्य करती है। न्यू मोबिलिटी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ नितिन सेठ ने ‘एक्सीलरेटिंग इंडियाज एनर्जी ट्रांजिशन टू ग्रीन हाइड्रोजन’ पर प्रस्तुति दी।कंफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री-ग्रीन बिजनेस सेंटर के डिप्टी एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मुथुसेझियान एन ने ‘ग्रीन कंपनी रेटिंग्स और आईजीबीसी रेटिंग सिस्टम’ की जानकारी देते हुए कहा कि गोइंग ग्रीन और सस्टेनेबल प्रेक्टिसेज को अपनाने से कंपनियों के समक्ष बाजार के नए अवसर खुलते हैं। सीआईआई- आईटीसी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डवलपमेंट के डिप्टी हेड शिखर जैन ने सीआईआई मिशन लाइफ इनिशिएटिव पर एक प्रजेंटेशन दिया। 13 ग्रीन रेटिंग कम्पनियां पुरस्कृत
इस अवसर पर 13 ग्रीन रेटिंग कंपनियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर राजस्थान कंफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के वरिष्ठ निदेशक नितिन गुप्ता भी उपस्थित थे। कॉन्फ्रेंस में देशभर से 225 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।