
निर्मला सीतारमण के बाद अब दिया कुमारी की बारी, 'डेब्यू' बजट पेश करेंगी राजस्थान की फाइनेंस मिनिस्टर
इन आईएएस अफसरों के को भी किया इधर-उधर
कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार आईएएस गौरव गोयल को राज्यपाल कलराज मिश्र का सचिव बनाया गया है। इससे पहले गोयल गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री के सचिव थे। जब भाजपा की सरकार बनी तो उन्हें एपीओ कर दिया गया था। जनवरी में जारी एक सूची में उन्हें प्रशासनिक सुधार विभाग में शासन सचिव लगाया गया था।
[typography_font:14pt]इसके अलावा राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार को अब उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रमुख शासन सचिव लगाया गया है। भवानी सिंह देथा को प्रमुख सचिव युवा एवं खेल मामलात, राजन विशाल को सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग और मुकुल शर्मा को प्रबंध निदेशक राजसिको व प्रबंध निदेशक रूड़ा का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
[typography_font:14pt;" >ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर BJP नेता राजेंद्र राठौड़ ने तोड़ डाली चुप्पी
सात आईपीएस का भी पदस्थापन
राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों को अलग-अलग जिलो में लगाया हैं। कार्मिक विभाग के गुरुवार रात को जारी आदेश के अनुसार इनमें अमित जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक जायल, नागौर, शाहीन सी को सहायक पुलिस अधीक्षक सीकर, रमेश को सहायक पुलिस अधीक्षक सदर, बीकानेर, प्रशांत किरण को सहायक पुलिस अधीक्षक राजगढ़ चूरू, बी आदित्य को सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, अभिषेक को सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर पूर्व और मनीष कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक मावली उदयपुर में लगाया गया है। यह सभी सातों आईपीएस पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।
आईएएस: किसको कहां लगाया
सुबीर कुमार: प्रमुख सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
भवानी सिंह देथा: प्रमुख सचिव आयोजना, सांख्यिकी
विकास सीतारामजी भाले: प्रमुख सचिव पशुपालन मत्स्य, गोपालन
पृथ्वीराज: सचिव श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण, ईएसआई
पीसी किशन: सचिव कौशल एवं उद्यमिता रोजगार
गौरव गोयल: सचिव राज्यपाल
रश्मि गुप्ता: सचिव गृह
विजयपाल सिंह: आयुक्त संस्कृत शिक्षा
गिरधर: संयुक्त सचिव ऊर्जा
विश्राम मीणा: निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण
नेहा गिरी: प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम
अनुपमा जोरवाल: प्रबंध निदेशक आरटीडीसी
मुकुल शर्मा: संयुक्त सचिव उद्योग एवं वाणिज्य
सुरेश कुमार ओला: निदेशक स्थानीय निकाय
प्रियंका गोस्वामी: सीईओ स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी
किशोर कुमार: निदेशक सिविल एविएशन, उपमुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी
डॉ महेंद्र खड़गावत: निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि
Published on:
02 Feb 2024 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
