scriptभाजपा ने जारी किया दृष्टि पत्र, विकास के लिए 44 बिन्दू किए शामिल, यह हैं प्रमुख मुद्दे | Rajasthan bjp body election vision drishti patra 44 points include | Patrika News
जयपुर

भाजपा ने जारी किया दृष्टि पत्र, विकास के लिए 44 बिन्दू किए शामिल, यह हैं प्रमुख मुद्दे

भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए जारी किया दृष्टि पत्र, शहरी विकास के 44 बिंदू किए शामिल, कच्ची बस्तियों का व्यवस्थित विकास और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के किए वादे

जयपुरNov 12, 2019 / 06:35 pm

pushpendra shekhawat

भाजपा ने जारी किया दृष्टि पत्र, विकास के लिए 44 बिन्दू किए शामिल, यह हैं प्रमुख मुद्दे

भाजपा ने जारी किया दृष्टि पत्र, विकास के लिए 44 बिन्दू किए शामिल, यह हैं प्रमुख मुद्दे

विकास जैन / जयपुर। इस बार भाजपा ( Rajasthan BJP ) निकाय चुनावों ( Body Election ) में कच्ची बस्तियों के विकास व व्यवस्थित बसावट सहित स्वच्छ अभियान के तहत सालिड वेस्ट मैनजमेंट जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है। दृष्टि पत्र में 44 बिंदू शामिल किए गए हैं। जिनमें केन्द्र से वित्तीय सहायता प्राप्त कर शहरी विकास की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का वादा भी किया है।
भाजपा ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण ( Door to Door Garbage Collection ) को और अधिक बेहतर बनाने का वादा भी किया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में यह दृष्टि पत्र मंगलवार को पूर्व मत्री अरूण चतुर्वेदी ( Arun Chaturvedi ) सहित वरिष्ठ नेता वीरमदेव सिंह सहित अन्य नेताओं ने जारी किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ( Congress Government ) राज्य का विकास भूलकर महाराष्ट्र की सियासत में उलझी हुई है। उन्होंने कहा कि दृष्टि पत्र को निकाय चुनाव से संबंधित जिलों में भी भाजपा के स्थानीय बड़े नेता जारी कर रहे हैं।
सादा कागज और ना किसी का फोटो

दृष्टि पत्र एक सादा पंपलेट के रूप में जारी किया गया है। जिसमें आगे और पीछे की तरफ घोषणाएं हैं। पिछले पन्ने पर नीचे की ओर भाजपा कार्यालय का पता दिया गया है। पूरे पत्र पर किसी भी भाजपा नेता का फोटो, संदेश भी नहीं है। इसे जारी किए जाने के बाद इस बार इस तरह के सादा घोषणा पत्र नुमा दृष्टि पत्र को लेकर चर्चा बनी रही।
भाजपा नेता रख रहे पूरी नजर
प्रदेश में 49 निकायों के चुनाव में अब तीन दिन शेष रहे हैं। भाजपा के प्रमुख नेताओं में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ( Gulab Chand Kataria ) उदयपुर, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ( Rajendra Rathore ), केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) अपने क्षेत्र की चुनावी बिसात पर पूरी नजर रखे हुए हैं। राठोड़ और कटारिया सहित कुछ प्रमुख नेता तो सात से 10 दिन से अपने क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए हैं। इस दौरान हर वार्ड की रणनीति व गली गली चुनाव प्रचार व नुक्कड़ सभाओं में भी ये शामिल हो रहे हैं। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ( Satish Poonia ), प्रदेश में निकाय चुनाव सहित अन्य जिलों के लगातार प्रवास पर हैं। पूनिया निकाय चुनाव वाले जिलों में कार्यकर्ताओं व स्थानीय पदाधिकारियों व संगठन के वरिष्ठों से बैठकें व रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।

Home / Jaipur / भाजपा ने जारी किया दृष्टि पत्र, विकास के लिए 44 बिन्दू किए शामिल, यह हैं प्रमुख मुद्दे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो