31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में सांसदों के भरोसे भाजपा, पहली सूची में 7 को उतारा मैदान में, 41 उम्मीदवार तय

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही बीजेपी ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में सांसदों के भरोसे भाजपा, पहली सूची में 7 को उतारा मैदान में, 41 उम्मीदवार तय

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में सांसदों के भरोसे भाजपा, पहली सूची में 7 को उतारा मैदान में, 41 उम्मीदवार तय

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही बीजेपी ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया है। बीजेपी की इस लिस्ट में 7 सांसदों को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही चर्चाओं को दौर शुरू हो गया कि भाजपा सांसदों के भरोसे राजस्थान विधानसभा के चुनावी मैदान में उतर रही है। इस सूची में लक्ष्मणगढ़ से सुभाष मेहरिया को मैदान में उतारा है, जो पूर्व सांसद रह चुके है।

खास यह है कि जयपुर से विद्याधर नगर से सांसद दीया कुमारी को मैदान में उतारा है, वहीं झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है। पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। उनमें मंडावा से नरेंद्र कुमार, तिजारा से बाबा बालकनाथ, किशनगढ़ भागीरथ चौधरी और सांचोर देवजी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। सवाईमाधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा है। बीजेपी के पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम नहीं है।

बस्सी से पूर्व आइएएस मैदान में
बस्सी से पूर्व आइएएस चन्द्रमोहन मीणा को मैदान में उतारा है, जबकि यहां से पूर्व आइपीएस लक्ष्मण सिंह विधायक है, ऐसे में वे चुनाव मैदान में उतरते है तो बस्सी से अखिल भारतीय सेवा के दो पूर्व अधिकारी आमने सामने होंगे।

भाजपा की पहली सूची
विधानसभा — उम्मीदवार का नाम
1-गंगानगर- जयदीप बिहाणी
2-भादरा- संजीव बेनीवाल
3-डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत
4-सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल
5-झुंझुनूं- बबलू चौधरी
6-मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद
7-नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल
8-उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी
9-फतेहपुर- श्रवण चौधरी
10-लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया
11-दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत
12-कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर
13-दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा
14-झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद
15-विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद
16-बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS
17-तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद
18-बानसूर-देवी सिंह शेखावत
19-अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव
20-नगर- जवाहर सिंह बेडम
21-वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली
22-हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव
23-सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा
24-बांदीकुई-भागचंद डाकरा
25-लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा
26-बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा
27-सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
28-देवली-उनिअरा- विजय बैंसला
29-किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद
30-केकड़ी- शत्रुघन गौतम
31-बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग
32-बायतू- बालाराम मूंद
33-सांचोर- देवजी पटेल, सांसद
34-खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी
35-डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा
36-सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा
37-चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा
38-बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा
39-कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर
40-माण्डल- उदयलाल भडाणा
41-सहाडा- लादूलाल पितलिया