
जयपुर। प्रदेश में 1 साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव, सरदारशहर उपचुनाव और गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार को घेरने की रणनीति सहित कई मुद्दों पर झुंझुनूं के चुडैला स्थित विश्वविद्यालय कैंपस में शनिवार से शुरू हुई है भाजपा की दो दिवसीय मंथन बैठक का आज दूसरा दिन है।
पहले दिन जहां विधानसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई तो वहीं आज भाजपा कोर कमेटी और भाजपा कार्यसमिति की बैठक है। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजय रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कार्य समिति के सदस्य बैठक में शामिल होंगे। कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
सरदारशहर उपचुनाव के प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा
सूत्रों की माने तो भाजपा कार्यसमिति और कोर कमेटी की बैठक में आज सरदारशहर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी चयन की लिए नामों पर चर्चा होगी। बताया जाता है कि सर्वसम्मति से जिताऊ उम्मीदवार के नाम को लेकर बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा उसके बाद उस नाम पर चर्चा होगी और नाम को फाइनल किया जाएगा।
इसके अलावा प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा होगी। 17 दिसंबर को गहलोत सरकार के 1 साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में 17 दिसंबर को प्रदेश भाजपा की ओर से आक्रोश रैली के साथ-साथ और किस प्रकार से सरकार पर हमला किया जाए उस पर भी मंथन होगा।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी टैंक में इस बार भाजपा कोर कमेटी और कार्यसमिति की बैठक झुंझुनूं में रखी है। शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं में कार्यसमिति और कोर कमेटी की बैठक रखने के पीछे वजह शेखावाटी अंचल की 22 सीटों के साथ साथ किसान वर्ग को भी साधने का प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा की दो दिवसीय बैठक के दौरान भाजपा के सभी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, संभाग प्रभारी, विधायक और पार्टी के सांसद भी दो दिवसीय मंथन बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
वीडियो देखेंः- BJP core committee meetingः भाजपा कोर कमेटी की बैठक में दावेदारों पर मंथन
Published on:
13 Nov 2022 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
