16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान BJP ने 44 जिलाध्यक्षों में से सिर्फ 7 महिलाओं को दिया मौका, नहीं मिल सका 33 फीसदी आरक्षण

राजस्थान भाजपा ने 44 जिला अध्यक्षों में से मात्र सात जिलों में महिला को अध्यक्ष बनाया गया है। प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो यह करीब 15 प्रतिशत ही बैठता है।

BJP organization has asked for names but MLAs are avoiding it
BJP organization has asked for names but MLAs are avoiding it (Photo- Patrika)

Rajasthan BJP News: भाजपा अपने सभी 44 जिला संगठनों में अध्यक्ष बना चुकी है। इन 44 में से मात्र सात में ही महिला को अध्यक्ष बनाया गया है। प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो यह करीब 15 प्रतिशत ही बैठता है। जबकि, भाजपा पिछले कई दिनों से यही संदेश दे रही थी कि महिलाओं को संगठन में कम से कम 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

पार्टी ने बीकानेर शहर, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, नागौर देहात, जोधपुर देहात उत्तर, सिरोही में ही महिलाओं को जिला अध्यक्ष बनाया है। भाजपा ने इन सात जिलों में से भी झुंझुनूं, दौसा, जोधपुर देहात उत्तर में तो विवाद के चलते निर्वाचन प्रक्रिया अपनाने की जगह नियुक्ति की। यदि 33 प्रतिशत के हिसाब से पार्टी जिला अध्यक्ष बनाती तो कम से कम 15 जिला संगठनों में महिलाओं को जिला अध्यक्ष का पद देना पड़ता।

पार्टी जिला अध्यक्ष के पदों पर तो 33 प्रतिशत आरक्षण देने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है, लेकिन जिला अध्यक्षों को यह निर्देश दिए हैं कि अपनी 21 सदस्यीय कार्यकारिणी में कम से कम 7 पदों पर महिला कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए और कोशिश की जाए कि कम से कम एक जिला महामंत्री तो महिला बने। यदि पार्टी ऐसा करने में सफल हो जाती है तो जिला कार्यकारिणी में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का फॉर्मूला सफल हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Doctor Rakesh Bishnoi Case: 7वें दिन नहीं बनी सहमति, आज CM आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे हनुमान बेनीवाल