8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Doctor Rakesh Bishnoi Case: 7वें दिन नहीं बनी सहमति, आज CM आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे हनुमान बेनीवाल

रेजिडेंट डॉ. राकेश बिश्नोई के आत्महत्या मामले में एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर शुक्रवार को सातवें दिन भी धरना जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Doctor Rakesh Bishnoi Case

फोटो- हनुमान बेनीवाल सोशल मीडिया हैंडल

जयपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर स्थित पीजी हॉस्टल में रेजिडेंट डॉ. राकेश बिश्नोई के आत्महत्या मामले में एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर शुक्रवार को सातवें दिन भी धरना जारी है। परिजन ने शव नहीं लिया। गौरतलब है कि बुधवार को जोधपुर से आए चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने परिजन से वार्ता की थी और परिजन से मांग पत्र भी लिया।

वहीं, परिजन के साथ धरने पर बैठे सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार परिजन का मांग पत्र पर सहमति नहीं देती है तो सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। प्रदेशभर से सर्व समाज के प्रतिनिधि शुक्रवार को सीएम आवास की ओर कूच करेंगे। डॉ. राकेश बिश्नोई को प्रताड़ित करने वाले विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई, परिजन को आर्थिक मदद और मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए।

हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर दिवंगत डॉ. राकेश बिश्नोई के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जयपुर सहित आसपास के लोगों , युवाओं को 11 बजे तक जयपुर के जालूपुरा स्थित निवास स्थान पर बुलाया है।

पुलिस ने भी दिया नोटिस

एसएमएस हॉस्पिटल थानाधिकारी ने गुरुवार रात नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, कांग्रेस नेता अनिल चौपड़ा, डॉ. श्रवण चौधरी व निर्मल चौधरी को चेतावनी नोटिस जारी किया। अस्पताल में दिए जा रहे धरना स्थल पर शुक्रवार को लोगों को एकत्र करने से रास्ता जाम होने और मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिलने से अनहोनी की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: 300 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ पहुंचे किसानों को पुलिस ने रोका… 7 घंटे चला प्रदर्शन