
जयपुर।
करौली-धौलपुर से भाजपा सांसद मनोज राजोरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक मिनट 6 सेकण्ड के इस वीडियो में सांसद राजोरिया राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस सरकार आने की बात कहते दिख रहे हैं। हालांकि वे ज़बान फिसलने के फ़ौरन बाद संभलकर गलती का अहसास भी करते हैं।
दरअसल, ये वाकया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को आयोजित 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के करौली के सपोटरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान का है। यहां पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद मनोज राजोरिया की ज़बान फिसल गई।
सांसद राजोरिया जब गहलोत सरकार की कार्यशैली और कथित जनविरोधी को लेकर अपनी बात रख रहे थे। उसी दौरान उन्होंने कहा कि जगह-जगह कमीशनखोरी का जो काम चल रहा है, अब वो ज़्यादा दिन नहीं चलने वाला क्योंकि अब प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
सांसद के ज़बान फिसलते देख वहां मौजूद सभी नेता-कार्यकर्ता एक-दूसरे को देखने लग गए। अग्रिम पंक्ति में बैठे कुछ लोगों ने सांसद को टोका और उन्हें ज़बान फिसलने का अहसास करवाया। इसके बाद सांसद ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस नहीं भाजपा की सरकार बनेगी। फिलहाल सांसद के ज़बान फिसलने का वीडियो अंश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गलत तरीके से वीडियो प्रचारित कर रहे कांग्रेसी : सांसद
सांसद मनोज राजोरिया ने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अपना पक्ष भी रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान सपोटरा में मेरे द्वारा कही गई बात 'कांग्रेस जाएगी और कमल- भाजपा सरकार आएगी' को कांग्रेसी तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रसारित कर रहे हैं। ये सरासर ग़लत है और मैं ऐसी हरकतों की निंदा करता हूँ ।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस वाले लोग मेरी बात को ग़लत तरीक़े से पेश करके गहलोत की निक्कमी सरकार को कब तक बचाएंगे ? कब तक ओछे हथकंडे अपनाकर जनता को भ्रमित करेंगे? राजस्थान में गहलोत सरकार की विदाई तय है।
Updated on:
01 May 2023 12:02 pm
Published on:
01 May 2023 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
