28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बिगड़े बोल: ‘हाईकोर्ट की रोक, पर हम आंख बंद कर लेंगे, काम शुरू करो’

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अशोक परनामी ने ऐसे मामलों में 'खुद की आंख बंद रखने' और 'काम करने की' अप्रत्यक्ष तौर पर अनुमति दे दी।

2 min read
Google source verification
Ashok Parnami

ashok parnami

जयपुर। पार्क उजाड़कर दूसरे उपयोग में लेने पर कोर्ट कई बार सरकार को फटकार लगा चुका है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी के ही विधायक इसकी धज्जियां उड़ाने पर उतारू हो गए हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अशोक परनामी ने ऐसे मामलों में 'खुद की आंख बंद रखने' और 'काम करने की' अप्रत्यक्ष तौर पर अनुमति दे दी।

परनामी का यह कारनामा अपने विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है। चुनावी सरगर्मी के बीच परनामी सड़क का शिलान्यास करने शनिवार को जवाहर नगर, सेक्टर 4 पहुंचे। यहां लोगों ने वाहनों की संख्या बढऩे और सड़क पर ही खड़ा होने से परेशानी होने की स्थिति बताते हुए एक पार्क को पार्किंग के रूप में उपयोग लेने के लिए कहा।

सोसायटी बनाने की भी दिखा दी राह
परनामी अवैध काम को बेहतर तरीके से पूरा करने की राह दिखाने से भी बाज नहीं आए। उन्होंने लोगों से एक सोसायटी बनाने और फिर काम शुरू कर देने की बात कही। वे बोले, हम तो आंख बंद रखेंगे। इस पर लोग भी बोल पड़े— एक तरह से आशीर्वाद मिल गया कि आगे बढ़ो, बस अब काम शुरू कर दो। चर्चा यह है कि सोसायटी बनने से अफसर भी रोकने में झिझकेंगे।

उद्यान, ग्रीन बेल्ट को बचाने के हैं आदेश
न्यायालय समय—समय पर उद्यान, ग्रीन बेल्ट को बचाने के आदेश देता रहा है। मास्टर प्लान मामले में जोधपुर हाईकोर्ट में चल रही याचिका में भी कोर्ट ने 12 जनवरी के आदेश में इसकी पालना करने के लिए कहा है। इसी आधार पर जेडीए ने दो दिन पहले ही नारायण विहार में ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई और फिर कार्रवाई की।

तीन बार दोहराई बात
परनामी ने पहले तो हाईकोर्ट की रोक होने की बात कही, लेकिन फिर तत्काल बोल पड़े कि सरकार तो नहीं बना सकती, हाईकोर्ट का स्टे है। परन्तु आप करो, हम तो आंख बंद रखेंगे। उन्होंने यही बात तीन बार दोहराई। फिर बोले, 'ध्यान रखो कि आपके लोग भी कुछ नहीं बोलें।'