
जयपुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक कल
BJP Working Committee Meeting :राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भाजपा कार्यसमिति ने कमर कस ली है। इन उपचुनावों को भाजपा का मकसद इन पांच विधानसभा सीटों पर कब्जाने की है। इसी मकसद से भाजपा कार्यसमिति की 13 जुलाई यानि कल बैठक बुलाई है। चर्चा के साथ ही बैठक में भाजपा की भावी योजनाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
यह पहला मौका है, जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष और महासचिव स्तर के पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। उन्हें शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए बैठक में बुलाया गया है। बैठक में राजस्थान के सभी चार मंत्री भागीरथ चौधरी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें -
13 जुलाई को सीतापुर स्थित जेईसीसी सभागार में होने वाली बैठक में सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों के संयोजक व सह संयोजक समेत करीब 8000 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि शिवराज चौहान के अलावा कार्यसमिति की बैठक में कई और नेता शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान कार्यसमिति से मंजूर राजनीतिक प्रस्तावों को बैठक में पारित करवाएंगे। उपचुनाव को लेकर वरिष्ठ नेता उन 11 सीटों पर कमजोर कड़ी को मजबूत करने पर मंथन करेंगे, जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें -
Published on:
12 Jul 2024 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
