26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Rajasthan Board 12th Arts Exam Result- 96.33 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम, छात्रों के मुकाबले छात्राएं रहीं आगे

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बारहवीं कला वर्ग का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। प्रशासक लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बोर्ड के सभागार में कंप्यूटर पर बटन दबाकर नतीजे जारी किए। कला वर्ग का परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा है। इसमें छात्राओं का परिणाम 97.21 तथा छात्रों का 95.44 प्रतिशत रहा है। बेटियों ने छात्रों से करीब 1.77 प्रतिशत ज्यादा परिणाम के साथ फिर श्रेष्ठता साबित की है।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 06, 2022

12वीं बोर्ड कला का परीक्षा परिणाम घोषित
96.33 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
छात्रों के मुकाबले छात्राएं रहीं आगे
जयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बारहवीं कला वर्ग का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। प्रशासक लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बोर्ड के सभागार में कंप्यूटर पर बटन दबाकर नतीजे जारी किए। कला वर्ग का परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा है। इसमें छात्राओं का परिणाम 97.21 तथा छात्रों का 95.44 प्रतिशत रहा है। बेटियों ने छात्रों से करीब 1.77 प्रतिशत ज्यादा परिणाम के साथ फिर श्रेष्ठता साबित की है।
कला वर्ग की परीक्षा में 6,52,444 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 6 लाख 40 हजार 23 9 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। पिछले साल बिना परीक्षा के विद्यार्थी प्रमोट किए गए थे। इसके मुकाबले इस बार विषयवार परीक्षाएं कराई गईं। वर्ष 2021 के मुकाबले कला संकाय का परिणाम 99.19 फीसदी के मुकाबले इस बार 2.83 प्रतिशत कम रहा है।

फैक्ट फाइल 12वीं कला संकाय (नियमित परीक्षार्थी)
कुल पंजीकृत नियमित परीक्षार्थी- 649092
पंजीकृत नियमित छात्र- 323505
पंजीकृत नियमित छात्राएं – 325587
……………
परीक्षा में शामिल कुल नियमित परीक्षार्थी -637321
परीक्षा में शामिल कुल नियमित छात्र -315763
परीक्षा में शामिल कुल नियमित छात्राएं -321558
……
परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कुल नियमित छात्र -302237
सप्लीमेंट्री वाले नियमित छात्रों की संख्या -4544
उत्तीर्ण नियमित छात्रों का प्रतिशत -95.72 प्रतिशत
———–
परीक्षा में उत्तीर्ण नियमित छात्राओं की संख्या -313333
सप्लीमेंट्री वाली नियमित छात्राओं की संख्या- 3363
उत्तीर्ण नियमित छात्राओं का प्रतिशत -97.44

————-
परीक्षा में उत्तीर्ण कुल नियमित परीक्षार्थी- छात्र और छात्राएं- 615570
सप्लीमेंट्री नियमित छात्र और छात्राएं- 7907
उत्तीर्ण नियमित परीक्षार्थी छात्र और छात्राएं – 96.59 फीसदी
………….
12वीं कला संकाय (प्राइवेट परीक्षार्थी)
कुल पंजीकृत प्राइवेट परीक्षार्थी-3352
पंजीकृत प्राइवेट छात्र -1714
पंजीकृत प्राइवेट छात्राएं- 1638
———-
परीक्षा में शामिल कुल प्राइवेट परीक्षार्थी -2918
परीक्षा में शामिल कुल प्राइवेट छात्र-1446
परीक्षा में शामिल कुल प्राइवेट छात्राएं-1472
……..
परीक्षा में उत्तीर्ण प्राइवेट छात्र-492
परीक्षा में उत्तीर्ण प्राइवेट छात्राएं- 683
परीक्षा में उत्तीर्ण प्राइवेट छात्रों का प्रतिशत-34.02
परीक्षा में उत्तीर्ण प्राइवेट छात्राओं का प्रतिशत.-46.40
……………….
परीक्षा में उत्तीर्ण कुल परीक्षार्थी ( प्राइवेट छात्र और छात्राएं)-1175
सप्लीमेंट्री प्राइवेट छात्र और छात्राएं- 327
उत्तीर्ण परीक्षार्थी प्राइवेट छात्र और छात्राएं- 40.27 फीसदी
……………….
12वीं बोर्ड कला संकाय (नियमित और प्राइवेट परीक्षार्थियों)का परीक्षा परिणाम
कुल पंजीकृत नियमित और प्राइवेट परीक्षार्थी- 652444
कुल पंजीकृत नियमित और प्राइवेट छात्र-325219
कुल पंजीकृत ;नियमित और प्राइवेट छात्राएं- 327225
—–
परीक्षा में शामिल कुल ( नियमित और प्राइवेट) परीक्षार्थी- 640239
परीक्षा में शामिल कुल नियमित और प्राइवेट छात्र- 317209
परीक्षा में शामिल कुल नियमित और प्राइवेट छात्राएं-323030
……
परीक्षा में उत्तीर्ण कुल नियमित और प्राइवेट छात्र-302729
परीक्षा में उत्तीर्ण कुल नियमित और प्राइवेट छात्राएं 314016
सप्लीमेेट्री छात्र-4691
उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत- 95.44 फीसदी
सप्लीमेेट्री छात्राएं- 3543
उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत- 97.21 फीसदी
…….
परीक्षा में उत्तीर्ण कुल परीक्षार्थी (छात्र और छात्राएं )- 616745
सप्लीमेंट्री छात्र और छात्राएं- 8234
उत्तीर्ण परीक्षार्थी छात्र और छात्राएं- 96.33 फीसदी