23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Result 2019: राजस्थान की बेटियां फिर से अव्वल, इस बेटी ने कर दिया कमाल, प्राप्त किए इतने प्रतिशत अंक

Rajasthan 12th Result 2019 : विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम में बेटियां फिर अव्वल रही हैं...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

May 15, 2019

students

जयपुर।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को बारहवीं के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग ( rajasthan board 12th result 2019 ) के नतीजे घोषित कर दिए है। विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम में बेटियां फिर अव्वल रही हैं। अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में दोनों नतीजे जारी किए गए। इस दौरान सचिव मेघना चौधरी, गोपनीय निदेशक जी. के. माथुर और अन्य अधिकारी मौजूद हैं। विज्ञान वर्ग में छात्राओं का परिणाम 95.86 और छात्रों का परिणाम 91.59 प्रतिशत रहा है। कॉमर्स वर्ग में छात्राओं का परिणाम 95.31 और छात्रों का 89.40 प्रतिशत रहा। परीक्षा के तीजे http://results.patrika.com/ पर चेक कर सकते हैं।

- झुंझुनूं की बेटी श्रुति हलवाई ने साइंस मैथ में 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जिसके बाद जिले में जश्न का माहौल हो गया।

- बाड़मेर विज्ञान का परिणाम 91.02, वाणिज्य परिणम 95.07 प्रतिशत रहा। इसमें लड़कियों ने बाजी मारी। छात्राओं का परिणाम 94.34 प्रतिशत रहा तो छात्रों का 89.99 फीसदी। वाणिज्य विषय में कुल परिणाम जिले का 95.07 प्रतिशत रहा। इसमें भी लड़कियां 95.76 से आगे रही तो लडक़े 94.70 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।

मेघना चौधरी ने किया जारी
विज्ञान 92.88
वाणिज्य 91.46

विज्ञान ( Rajasthan 12th Science Result 2019 )
छात्रा 95.86 प्रतिशत
छात्र 91.59 प्रतिशत


कॉमर्स ( Rajasthan 12th Result 2019 Commerce )
छात्रा 95.31 प्रतिशत
छात्र 89.40 प्रतिशत


पिछले साल था ये नतीजा
पिछले साल वाणिज्य और विज्ञान का परिणाम 23 मई को घोषित किया गया था। विज्ञान का कुल परिणाम 86.60 प्रतिशत और वाणिज्य का 91.09 प्रतिशत रहा था। विज्ञान वर्ग में 1 लाख 48 हजार 529 प्रथम श्रेणी, 57 हजार 627 द्वितीय और 350 तृतीय श्रेणी में पास हुआ थे। 10 हजार 622 के सप्लीमेंट्री आई थी। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में 20 हजार 490 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 15 हजार 874 द्वितीय, 1 हजार 923 तृतीय श्रेणी और 75 सिर्फ उत्तीर्ण रहे थे। 1 हजार 949 के सप्लीमेंट्री आई थी। नियमित विद्यार्थियों का रिजल्ट 91.93 प्रतिशत और स्वयंपाठी का 28.26 प्रतिशत रहा था।

फैक्ट फाइल...2018
विज्ञान वर्ग में विद्यार्थी- 242516

छात्र-1 लाख 72 हजार
छात्राएं-70 हजार 592

उत्तीर्ण छात्र-80.08 प्रतिशत
उत्तीर्ण छात्राएं-90.33 प्रतिशत

वाणिज्य वर्ग में विद्यार्थी:42116

छात्र-27 हजार 720
छात्राएं-14 हजार 396

उत्तीर्ण छात्राएं-94.66 प्रतिशत
उत्तीर्ण छात्र-89.23 प्रतिशत