
जयपुर. राजस्थान बोर्ड की 18 जून से शुरू होने जा रहीं शेष परीक्षाओं के आयोजन के लिए जयपुर के स्कूलों में बने क्वॉरंटीन सेंटर्स को मुक्त करने के आदेश शुक्रवार केा जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने जारी किए। जयपुर में परीक्षा के लिए 597 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 40 उप केन्द्र भी शामिल हैं। इन केन्द्रों को सेनिटाइज करवाकर संस्था प्रधानों को सौंपने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोविड ड्यूटी में लगे शिक्षकों को भी कार्यमुक्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने बताया कि अब क्वॉरंटीन या राहत केन्द्र एेसे स्कूलों में ही बनेंगे, जहां परीक्षा केन्द्र नहीं होंगे। इन केन्द्रों को परीक्षा केन्द्र से अलग रखा गया है, जिससे स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना न करना पडे। बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 12वीं साइंस से होगी, जबकि अंत में 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, परीक्षा केन्द्रों को 16 जून तक सेनिटाइज करवा लिया जाएगा।
Published on:
12 Jun 2020 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
