
अलवर. घूसकांड में गिरफ्तार पूर्व जिला कलक्टर आइएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा के वॉइस सेम्पल को लेकर गुरुवार को अलवर एसीबी कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में आइएएस नन्नूमल और दलाल नितिन ने एसीबी को वॉइस सेम्पल देने से इनकार कर दिया। आरएएस सांखला के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनके वॉइस सेम्पल को लेकर सुनवाई के लिए न्यायालय ने 20 मई की तारीख पेशी दी है। वहीं, आइएएस नन्नूमल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
एसीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि अलवर एसीबी ने पूर्व जिला कलक्टर आइएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को 23 अप्रेल को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। अगले दिन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।
एसीबी ने तीनों आरोपियों के वॉइस सेम्पल लेने के लिए एसीबी कोर्ट अलवर में अर्जी लगाई थी। जिस पर गुरुवार को न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आइएएस नन्नूमल पहाड़िया और दलाल नितिन शर्मा को कोर्ट में पेश किया गया तथा आरएएस अशोक सांखला को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कोर्ट में पेश नहीं किया गया। न्यायालय के समक्ष आइएएस नन्नूमल और दलाल नितिन ने एसीबी को वॉइस सेम्पल देने से इनकार कर दिया। न्यायालय ने आरएएस सांखला के वॉइस सेम्पल को लेकर सुनवाई के लिए 20 मई की तारीख पेशी लगाई है।
आइएएस नन्नूमल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
घूसकांड में गिरफ्तार आइएएस नन्नूमल पहाड़िया की जमानत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। जिसमें शुक्रवार को सुनवाई होगी। इस दौरान एसीबी के अधिकारी भी हाईकोर्ट में पेश होंगे।
Published on:
13 May 2022 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
