
राजस्थान में अब 100 यूनिट तक बिजली फ्री
rajasthan budget 2023 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में अब 100 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना शुरू करते हुए आगामी साल से 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री मिलेगी। इससे प्रदेश के 1 करोड 19 लाख में एक करोड 4 लाख परिवारों को घरेलू बिजली नि:शुल्क मिल सकेगी।
सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना शुरू करते हुए 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री देने की घोषणा की है। इससे प्रदेश के 1 करोड 19 लाख में एक करोड 4 लाख परिवारों को घरेलू बिजली नि:शुल्क मिल सकेगी। इसके साथ ही 15 लाख उपभोक्ताओं को स्लेब अनुसार 300 से 750 रुपए की रियायत मिल सकेगी। इससे करीब 7 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा।
राजस्थान बजट में सस्ते गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उज्जवला योजना के जरिए जिन लोगों को गैस सिलेंडर मिले थे, वो अब महंगाई में गैस नहीं भरवा पा रहे है, अब हम 76 लाख परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रु में देंगे, इस पर 1 हजार करोड़ का खर्च होगा।
बजट लीक मामला गरमाया,
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान हंगामा हो गया है। राजस्थान विधानसभा गुरुवार को दो बार स्थगित हुई। सीएम अशोक गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट की घोषणाएं पढ़ना शुरू किया। इसके बाद विपक्ष की ओर से यह कहते हुए हंगामा किया कि यह पुराना बजट है। इस पर सीएम गहलोत ने बजट पढ़ना रोक दिया।
Published on:
10 Feb 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
