
राजस्थान की भजनलाल सरकार का लेखानुदान पेश करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने '300 यूनिट तक बिजली निशुल्क' देने का ज़िक्र किया। जैसे ही इस सिलसिले में घोषणा हुई सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह ट्रॉल होने लगी। वैसे खबर का ट्रॉल होना भी लाज़मी था क्योंकि 300 यूनिट तक बिजली फ्री की घोषणा होना हर आमजन से जुड़ा विषय है। लेकिन क्या इतनी बड़ी राहत और सौगात का ये ऐलान प्रदेश के हर परिवार को वाकई कोई फ़ायदा पहुंचाएगे, ये चर्चा का विषय है।
राज्य विधानसभा में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने जिस 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का ऐलान किया है, उसका सुख सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को यूं ही नहीं मिलेगा। बल्कि उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में लॉन्च 'सूर्योदय योजना' के दायरे में आने पर ही होगा।
वित्त मंत्री के तौर पर लेखानुदान पेश करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने अक्षय ऊर्जा को जन-जन से जोड़ते हुए इसे बढ़ावा देने की दृष्टि से अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन एवं ऐतिहासिक दिन 22 जनवरी 2024 को संपूर्ण देश में एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण करने की महत्वाकांक्षी 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' की घोषणा की है। जैसा कि विदित है, राजस्थान में सोलर इंसुलेशन देश में सबसे ज्यादा है, ऐसी स्थिति में इस योजना का लाभ प्रदेश वासियों को ज्यादा से ज्यादा मिले, इसके लिए ऊर्जा विभाग में 'प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट' (PMU) का गठन करके 5 लाख से ज्यादा घरों पर सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा जाना प्रस्तावित है। इससे ऐसे परिवारों को प्रतिमा 300 यूनिट तक बिजली निशुल्क मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें : Rajasthan Budget सिर्फ एक क्लिक में यहां देखें Highlights
लेखानुदान में 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा होना शुरू हो गया। भाजपा नेताओं सहित एक बड़ा तबका इस घोषणा के प्रचार में जैसे एक्टिव मोड पर आ गया। सोलर योजना का ज़िक्र किए बिना प्रचारित कुछ इस तरह से किया गया कि सरकार की इस घोषणा का लाभ प्रदेश के सभी परिवारों को मिलेगा।
इस योजना की खास बात यह है कि सोलर पैनल के लिए अलग से जगह की जरूरत नहीं होगी। छत पर ही सोलर पैनल लगवा सकते हैं। साथ ही सोलर पैनल की लाइफ 25 साल तक होती है जिसके लिए मरम्मत या मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है। यह योजना देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें : राजस्थान बजट भाषण में हंगामे के बीच CM भजनलाल का हस्तक्षेप, 'सीनियर' विधायक धारीवाल को दे डाली नसीहत
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो
Published on:
08 Feb 2024 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
