6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2024 : पटरी पर दौड़ी सीएम भजनलाल की ‘चुनाव एक्सप्रेस’, बजट का आकार 10 हजार करोड़ बढ़ा

Rajasthan Budget 2024 Big Announcement : भजनलाल सरकार के पहले लेखानुदान (अंतरिम बजट) में उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी ने गुरूवार को किसान, युवा, वृद्धजन, महिला, खेल, शिक्षा एवं इंफ्रा क्षेत्र के लिए जन सामान्य से जुड़ी घोषणाएं कर चुनाव एक्सप्रेस को पटरी पर दौड़ा दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Feb 09, 2024

CM_bhajanlal_sharma.jpg

Rajasthan Budget 2024 Big Announcement : भजनलाल सरकार के पहले लेखानुदान (अंतरिम बजट) में उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी ने गुरूवार को किसान, युवा, वृद्धजन, महिला, खेल, शिक्षा एवं इंफ्रा क्षेत्र के लिए जन सामान्य से जुड़ी घोषणाएं कर चुनाव एक्सप्रेस को पटरी पर दौड़ा दिया। बजट का आकार करीब 10 हजार करोड़ रुपए बढ़ाकर 4 लाख 86 हजार 605 करोड़ रुपए कर दिया। भ्रष्टाचार, कर्जभार को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधकर राजनीतिक संदेश दिया, तो मुख्यमंतगी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया। इसके अलावा पर्यटन, एमनेस्टी स्कीम, ईज ऑफ डूईंग बिजनस तथा उद्यमियों व निवेशकों के लिए भूमि कर समाप्त करने की घोषणाएं कर प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार का इरादा जाहिर किया।

यह भी पढ़ें : 25 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा ये फायदा, दिया कुमारी ने किया बड़ा एलान

युवाओं को नौकरी
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती रद्द करने एवं राजीव गांधी युवा मित्रों की नौकरी छीनने के मामले में भजनलाल सरकार को आलोचना से बचाने के लिए युवाओं को 70 हजार भर्तियां।

मोटे अनाज को बढ़ावा
किसानों को साधते हुए मोटे अनाज (श्री अन्न) को बढ़ावा देने के लिए 33 लाख किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज देने का वादा।

वृद्धजनों को राहत
60 से 80 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज किराए में छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया।

मध्यम वर्ग को राहत
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अल्प आय वर्ग, लघु, सीमान्त व बटाईदार किसानों के बच्चों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा और 70 लाख स्कूली विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष बैग, किताब व यूनिफॉर्म के लिए एक हजार रुपए।

खेलों को बढ़ावा
मिशन ओलम्पिक-2028 के अंतर्गत जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर यूथ की घोषणा कर खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास होगा, वहीं जयपुर, भरतपुर व उदयपुर में बालिकाओं के लिए आवासीय बालिका खेल संस्थान की स्थापना की जाएगी।

नारी शक्ति का साथ
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में बालिका जन्म पर एक लाख रुपए सेविंग बॉंड दिया जाएगा। इससे महिल-पुरूष अनुपात में बढ़ते अंतर में कमी लाई जा सकेगी।

आउट ऑफ बॉक्स आइडिया
जयपुर, बीकानेर, भरतपुर व उदयपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर विशिष्ट केन्द्र बनाकर आउट ऑफ बॉक्स आइडिया को बढ़ावा दिया जाएगा।

श्रमिक, मानदेयकर्मी और महिलाओं को सुरक्षा
श्रमिकों को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से आयु पर दो हजार रुपए पेंशन देने की व्यवस्था कर सामाजिक सुरक्षा कवच दिया, वहीं पंचायती राज और शहरी निकाय प्रतिनिधियों सहित अन्य मानेदयकर्मियों को आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए मानदेय में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी कर मानदेय कर्मियों को ताकत देने का प्रयास किया। प्रत्येक जिलों में एंटी रोमियो स्कवॉड और सार्वजनिक स्थल, महिला छात्रावासों व नारी निकेतनों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर महिला सुरक्षा पर ध्यान दिया, तो किसान को डेयरी गतिविधि और गौवंश को पोषण आदि व्यवस्थाओं के लिए एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : क्या वाकई राजस्थान में सभी को मिलेगी '300 यूनिट फ्री बिजली'? जानें बड़ी घोषणा का वास्तविक सच


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग