
Rajasthan Budget Updates: भजनलाल सरकार की 'गोवर्धन भक्ति', पूंछरी का लौठा सहित 20 मंदिरों पर खर्च करेंगे 300 करोड़
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज वित्त मंत्री व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सरकार का लेखानुदान पेश किया। पहले लेखानुदान (अंतरिम बजट) में वित्त मंत्री ने प्रदेश के 20 मंदिरों को लेकर बड़ी घोषणा की है। इन मंदिरों के विकास पर 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
वित्त मंत्री व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित पूंछरी का लौठा, श्रीबड़े मथुरेश्वर मंदिर कोटा, त्रिनेत्र गणेशजी रणथंभौर सहित प्रदेश के 20 मंदिरों व आस्था केद्रों के विकास कार्यों पर 300 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है। इसमें गोविंददेवजी मंदिर जयपुर, मानगढ़ धाम बांसवाड़ा, मेहंदीपुर बालाजी दौसा, रणकपुर जैन मंदिर पाली, डिग्गी कल्याणजी टोंक, बेणेश्वर धाम, रामदेवरा, तेजाजी मंदिर खरनाल, देवनारायणजी, मचकुंड जलदेवी मंदिर आदि भी शामिल है, इन मंदिरों के विकास की पिछली कांग्रेस सरकार ने बजट में घोषणा की गई थी, लेकिन कई मंदिरों में अभी काम शुरू नहीं हो पाए है। अब भाजपा सरकार ने इन मंदिरों को भी शामिल कर लिया है।
अल्बर्ट हॉल जयपुर सहित 10 मंदिरों
प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत की झांकी दिखाने वाले जयपुर के अल्बर्ट हॉल सहित प्रदेश के 10 प्रमुख म्यूजियम के विकास पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बजट में वित्त मंत्री ने अल्बर्ट हॉल म्यूजियम सहित राजकीय म्यूजियम अलवर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर एवं जोधपुर सहित 10 प्रमुख म्यूजियम में 50 करोड़ के निर्माण कार्य हाथ में लेने की घोषणा की है।
महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट होगा विकसित
प्रदेश में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा। इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस सर्किट पर महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों को शामिल किया जाएगा।
Published on:
08 Feb 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
