कोरोना के बावजूद राजस्थान ने की गेहूं की रिकार्ड खरीद
जयपुर. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा राजस्थान में 22 लाख 20 हजार टन गेंहू की रिकॉर्ड खरीद की गई है। निगम के महाप्रबन्धक संजीव भास्कर ने बताया कि निगम द्वारा राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू की गई।
कोरोना के बावजूद राजस्थान ने की गेहूं की रिकार्ड खरीद
अब तक 22 लाख 20 हजार टन गेंहू की खरीद की गई है, जो एक कीर्तिमान है। छले वर्ष रोजाना 13 हजार 438 मीट्रिक टन के आधार पर कुल 14 लाख 11 हजार टन गेंहू खरीदा गया। जबकि इस साल 80 दिनों तक रोजाना 29 हजार 114 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई। कोरोना की वजह से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की गई। इस साल खरीदा गया गेहूं पिछले साल के मुकाबले 8 लाख 10 हजार मीट्रिक टन ज्यादा है। लॉकडाउन के कारण राज्य की मंडियों में श्रमिकों की भारी कमी हो गई थी। ऐसे में निगम ने पंजाब और हरियाणा से श्रमिक बुलाकर खरीद प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए गए। कोरोना की वजह से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की गई। इस साल खरीदा गया गेहूं पिछले साल के मुकाबले 8 लाख 10 हजार मीट्रिक टन ज्यादा है। लॉकडाउन के कारण राज्य की मंडियों में श्रमिकों की भारी कमी हो गई थी।
Hindi News / Jaipur / कोरोना के बावजूद राजस्थान ने की गेहूं की रिकार्ड खरीद