
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में उपचुनावों की बिसात बिछ चुकी है। आने वाले दो-तीन दिन में प्रत्याशियों की घोषणा की प्रबल संभावनाएं हैं। प्रत्याशियों की घोषणा से पहले दोनों दलों के बड़े नेता उपचुनाव वाली सीटों पर जाकर वहां के समीकरण और मुद्दों की जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं। ये उपचुनाव किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा और किस समीकरण से कौन जीत सकता है।
सामने आ रहा है कि उम्मीदवार का चेहरा और स्थानीय मुद्दे पर इस चुनाव में हावी रहेंगे। 7 में से 3 विधानसभा क्षेत्रों में तो रोजगार के अभाव में पलायन बड़ी समस्या है। प्रदेश में भाजपा की नई सरकार को दस माह हो चुके हैं। कांग्रेस की कोशिश है कि चुनाव को सरकार बनाम स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाए, वहीं भाजपा की कोशिश है कि स्थानीय मुद्दों के साथ कार्यकर्ताओं को एकजुट रख ऐसे प्रत्याशी चुनाव में उतारे जाएं, जो खुद मजबूत हों।
भाजपा में कुछ बड़े नेताओं को झुंझुनूं, खींवसर, दौसा सीट से टिकट दिए जाने की चर्चा है, लेकिन एकाध को छोड़ बड़े नेता अभी तक चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं। इससे यहां भी भाजपा स्थानीय कार्यकर्ताओं पर फोकस कर रही है। कांग्रेस भी कुछ सीटों पर बड़े नेताओं के परिवार में ही टिकट पर मंथन कर रही है। रामगढ़ सीट पर जरूर चुनावी समीकरण ऐसे बने हैं, कि वहां दोनों ही दल वोटों के ध्रुवीकरण के भरोसे दिख रहे हैं।
सात सीटों में से दो सीटें चौरासी और सलूंबर पर भाजपा ने विशेष फोकस किया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा चौरासी सीट हार गई थी और सलूंबर सीट जीत गई थी। इन दोनों सीटों पर भाजपा का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस से ही नहीं, बीएपी से भी है। बाप ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पिछला चुनाव चौरासी में बीएपी ने जीता। वहीं, सलूंबर सीट पर बीएपी को अच्छे वोट मिले थे। कांग्रेस ने गत विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीएपी प्रत्याशियों को समर्थन दिया था। लेकिन भारतीय आदिवास पार्टी ने टिकट का एलान कर गठबंधन की चर्चाओं पर ब्रेक लगा दिया है।
भारतीय आदिवासी पार्टी ने उदयपुर जिले की सलूंबर सीट और बांसवाड़ा जिले की चौरासी सीट से उम्मीदवार का एलान कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें ....
इन हालात में यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। लोकसभा चुनाव में आरएलपी से गठबंधन कर चुकी कांग्रेस का अब उप चुनाव में खींवसर सीट पर गठबंधन को लेकर पेच फंसा है। दोनों ओर से सिर्फ बयानबाजी हो रही है।
अटका
भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें ...
Updated on:
19 Oct 2024 03:27 pm
Published on:
19 Oct 2024 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
