CM Bhajanlal Cabinet Update: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार खत्म नहीं हो रहा। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। उधर, मुख्यमंत्री कल देर शाम टोंक जिले के दौरे से जयपुर पहुंचे। उनकी पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से लम्बी मंत्रणा भी हुई। दरअसल, प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 24 दिन हो चुके हैं। मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री को शपथ लिए 13 दिन हो चुके हैं। दिल्ली में मंत्रिमंडल को लेकर बैठक भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक नामों की घोषणा नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को कल जयपुर आना था, लेकिन मंत्रिमंडल की तिथि तय नहीं होने के कारण वे भी नहीं आए। इधर, राज्यपाल कलराज मिश्र भी आज एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर जा रहे हैं। उनका शाम को जयपुर आने का कार्यक्रम है। ऐसे में गुरुवार को मंत्रिमंडल का गठन हो जाए, ऐसी संभावना कम ही है।
यह भी देखें : राजस्थान मंत्रिमंडल का काउंटडाउन शुरू, इन विधायकों की निकल सकती है ‘लॉटरी’