13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गहलोत के कैबिनेट मंत्री ने अपनी ही पार्टी को गिना डाले चुनाव हार के कारण, बयान पर गरमाई सियासत

लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें हारने के बाद अब सत्ताधारी दल कांग्रेस में ही नेताओं के बगावती सुर तेज हो गए हैं।  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

May 27, 2019

ashok gehlot

अब गहलोत के कैबिनेट मंत्री ने अपनी ही पार्टी को गिना डाले चुनाव हार के कारण, बयान पर गरमाई सियासत

जयपुर
लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें हारने के बाद अब सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेता ही अपनी सरकार के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं।कांग्रेस विधायक और राज्य के कैबिनेट मंत्री रमेशचंद मीना ( Minister Ramesh Meena ) का इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है। मीणा का कहना है कि इस करारी हार का कारण कार्यकर्ताओं की नाराजगी है, क्योंकि बीते 5 माह में कार्यकर्ताओं के काम नहीं हुए और उनमें निराशा पैदा हुई है। साथ ही आम आदमी की सरकार में सुनवाई हो नहीं रही है। जिसका नुकसान लोकसभा चुनाव में पार्टी को हुआ है।

मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वे करीब 5-7 जिलों में गए हैं, प्रदेश में नौकरशाही हावी है और हार के कारणों में सबसे बड़ी वजह भी यही रही है। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय नेतृत्व से अपील की है कि इस समस्या पर अंकुश लगना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी सभी की बनती है

मंत्री मीणा का कहना है कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हुई हार का आत्मचिंतन करना चाहिए। जिससे कि आगामी समय में आम जनता की सुनवाई हो सके।

दूसरी ओर खबर ये भी है कि चुनाव में हार के बाद राज्य सरकार में कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ( lal chand kataria ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके विधानसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण ( Jaipur Rural Lok Sabha Seat ) से कांग्रेस को एक लाख से ज्यादा वोट से हार का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) को सौंपा है।


राजनीतिक गलियारों में इस्तीफे की चर्चा तेज

कृषिमंत्री लालचंद कटारिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। इसको लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज रही। हालांकि इस्तीफे को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। मंत्री के दस्तख्त वाली विज्ञप्ति तेजी से वायरल हुई जिसमें जयपुर ग्रामीण प्रत्याशी कृष्णा पूनिया की हार से व्यथित बताते हुए सीएम अशोक गहलोत के जरिए राज्यपाल को अपना इस्तीफा भिजवा दिया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग