3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा चुनाव : कामां से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी के बिगड़े बोल, बोली हमें गोली चलानी भी आती है

Rajasthan Assembly Election 2023 : भरतपुर/कामां. विधानसभा कामां से बीजेपी की पैराशूटी प्रत्याशी नौक्षम चौधरी ने बिगड़े बोल शनिवार को सियासी गलियारों में मुद्दा बन गए।

2 min read
Google source verification
Nauksham Chaudhary

Nauksham Chaudhary

Rajasthan Assembly Election 2023 : भरतपुर/कामां. विधानसभा कामां से बीजेपी की पैराशूटी प्रत्याशी नौक्षम चौधरी ने बिगड़े बोल शनिवार को सियासी गलियारों में मुद्दा बन गए। टिकट की घोषणा होने के बाद दो अक्टूबर की शाम वह कामां विधानसभा पहुंची और कार्यकर्ताओं से मिली। 3 नवंबर को वह फिर से कामां कस्बे में विमल कुंड स्थित गुर्जर आश्रम पर पहुंची। जहां उन्होंने एक बयान दिया देते हुए कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। हमें गोली भी चलानी आती है।

यह भी पढ़ें : YouTuber Elvish Yadav Case: नाकाबंदी तोड़कर भाग रहा था यूट्यूबर एल्विश यादव, राजस्थान पुलिस ने धर दबोचा

इस 29 सेकंड के वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हालांकि मामला बिगड़ता देख नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary) ने भरतपुर में आकर भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि वीडियो को कांट छांट कर पेश किया गया है। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। मैंने कहा था कि कामां में जंगल राज चल रहा है। हम उन लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं जिनके खिलाफ अत्याचार हुए हैं। मैं समाज और लोगों की सेवा करना चाहती हूं। वहीं, लोगों का कहना यह भी है कि कामां विधानसभा में अपराध वैसे ही अव्वल रहा है। जब विधायक प्रत्याशी ही ऐसे बयानबाजी करेगी तो आमजन में क्या मैसेज जाएगा।

जानें कौन है नौक्षम चौधरी
बीजेपी ने विधानसभा 2023 के चुनावों में नौक्षम चौधरी को अपना प्रत्याशी चुना है। नौक्षम चौधरी एक पैराशूटी प्रत्याशी हैं। वह हरियाणा में नूंह के पैमा खेड़ा गांव की रहने वालीं हैं। नौक्षम चौधरी ट्रिपल एमए की हुई है। इसके अलावा इन्होंने लंदन से मास कम्युनिकेशन भी किया है। भाजपा के एक केंद्रीय नेता उनके मित्र बताए जाते हैं। नौक्षम चौधरी करीब 7 साल पहले बीजेपी से जुड़ी थीं। 2019 में बीजेपी ने उन्हें पुन्हाना से टिकट दिया और वह कांग्रेस प्रत्याशी के सामने चुनाव हार गईं। कामां मुस्लिम बाहुल्य सीट मानी जाती है। कामां विधानसभा में 2 लाख 54 हजार वोटर हैं। इसमें से 1 लाख मुस्लिम वोटर हैं। क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि नोक्षम डेमरोत पाल से है और डेमरोत वोटर कामां विधानसभा में अच्छा प्रभाव डालते है। ज्यादातर एक ही जगह मतदान करते है।