
Rajnath Singh
rajasthan election 2023 : राजसमंद। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को चुनावी सभाओं में राजस्थान में साम्प्रदायिक दंगे, अपराध, पेपर लीक माफिया पनपने और तुष्टीकरण के आरोप लगाते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इधर, पांच साल साम्प्रदायिक तत्व तांडव नृत्य करते रहे, उधर सरकार चैन की नींद सो गई। उन्होंने उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था से राजस्थान की तुलना करते हुए कहा कि किसी भी राज्य के विकास की पहली शर्त है, कानून व्यवस्था के हालात ठीक होना।
सोनिया और राहुल गांधी का नाम लेते हुए रक्षा मंत्री बोले कि राजनीति केवल सरकार बनाने नहीं, समाज बनाने के लिए होनी चाहिए। यहां सत्ताधारी पार्टी की विधायक भी खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं तो राजस्थान की बहू-बेटियों का क्या हाल होगा? राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति में जनता का विश्वास लौटाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि या है। मोदी मतलब जो कहा उसे करने की गारंटी है। सीएम गहलोत ने पांच साल में वादे पूरे करने के बजाय चुनाव आते ही मोबाइल बांटे। गैस सिलेण्डर पर छूट और सस्ती दर पर भोजन दिया, लेकिन राजस्थान की जनता की ईमानदारी और नीयत को कोई बख्शीश देकर खरीद नहीं सकता है।
Published on:
03 Nov 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
