
Crime In Rajasthan: कांग्रेस राज में राजस्थान साबित हुआ फेल स्टेट-शेखावत
Crime In Rajasthan: जयपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को राजस्थान की गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में कांग्रेस शासन में राजस्थान एक फेल्ड स्टेट साबित हुआ है। महिला अपराध, गैंगवार, फिरौती और अन्य अपराधों की रोकथाम में सरकार विफल साबित हुई है। प्रदेश की स्थिति पश्चिम बंगाल से भी ज्यादा बुरी है, जबकि सरकार आत्ममुग्धता से ही बाहर नहीं निकल रही।
शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। शेखावत ने कहा कि शांत और सौम्य प्रदेश राजस्थान में पिछले साढ़े चार सालों में 1 मिलियन आपराधिक मामले दर्ज हुए। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में देश का नंबर वन राज्य बन गया। राजस्थान में हर दिन 17 से 18 रेप की घटनाएं हो रही हैं और हर दिन लगभग 5 से 7 हत्या के मामले दर्ज होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस राजस्थान की पहचान महिला सम्मान से होती थी, आज वहां रिश्तों को शर्मसार करने वाले कृत्य हो रहे हैं।
आमजन में डर, अपराधियों में विश्वास
शेखावत ने कहा कि राजस्थान पुलिस का स्लोगन है- आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय, लेकिन यहां उल्टा हो रहा है। अपराधी बेखौफ हैं और आमजन में भय है। बदूंक की नोंक पर अपराधी छुड़ाए जा रहे। पुलिस की मौजूदगी में गैंगवार हो रहा है। आरोपियों को गोलियों से भूना जा रहा है। व्यापारियों से फिरौती वसूलने के लिए धमकी दी जा रही है।
राजस्थान में भय का माहौल
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में भय का माहौल है। राज्य में स्कूल जाने वाली बच्चियों से लेकर कॉलेज में पढ़ने वाली युवतियों और गृहणियों तक में डर है। घर, स्कूल, कॉलेज, मार्केट प्लेस, वर्क प्लेस, पुलिस स्टेशन, अस्पताल हर जगह रेप हो रहा है। राजस्थान में महिलाओं के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं रह गई है।
राहुल-प्रियंका एक बार राजस्थान भी आए-अरुण सिंह
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पुलिस-प्रशासन आपराधिक घटनाओं को दबाने में लगी है। उल्टे पीड़ितों पर ही समझौता करने का दबाव कर रही है। उन्होंने करौली जिले के एक गांव में कुएं में मिली युवती के शव के मामले में कहा कि वहां भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने धरना दिया, तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई। राजस्थान में पुलिस 'रक्षक ही भक्षक' का काम कर रही है।
Published on:
21 Jul 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
