
राजे के बाद अब सीएम गहलोत पर भी कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी पुष्टि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीटर से की। उन्होंने लिखा कि- पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे,वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।
पहले भी आ चुके हैं पॉजिटिव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वसुंधरा राजे पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दोनों ही दिग्गज नेताओं ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। वहीं इस खबर से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही खेमों में हडकंप मचा हुआ है। क्योंकि इससे पहले दोनों सीएम गहलोत और राजे ने पार्टी के कई कार्यक्रमों में भाग लिया है।
Updated on:
04 Apr 2023 04:52 pm
Published on:
04 Apr 2023 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
