
अशोक गहलोत
Lab Technicians - Radiographers Uniform Allowance Increased : राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने टेक्नीशियन व रेडियोग्राफरों का वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है। अब टेक्नीशियन व रेडियोग्राफरों को नर्सिंग कर्मियों के समान वर्दी भत्ता मिलेगा। लैब टेक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर संवर्ग के कर्मचारियों को अब 2250 रुपए के स्थान पर 2750 प्रतिमाह रुपए वर्दी भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में आए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। सीएम गहलोत की इस स्वीकृति से लैब टेक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर संवर्ग के कर्मचारियों को भी नर्सिंग कर्मचारियों के समान वर्दी भत्ता मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति समिति द्वारा की गई सिफारिशों के क्रम में नर्सिंग स्टाफ को वर्दी भत्ते के लिए दी जाने वाली राशि को 2250 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपए प्रतिमाह किया गया है। लेकिन समिति के लैब टेक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर संवर्ग के कर्मचारियों के संबंध में अलग से कोई सिफारिश नहीं की गई। जबकि पूर्व में इन्हें नर्सिंग कर्मियों के समान ही 2250 रुपए वर्दी भत्ता देय था। ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत ने संवेदनशील निर्णय करते हुए वर्दी भत्ते की राशि नर्सिंग कर्मचारियों के समान किए जाने की स्वीकृति दी है।
यह भी पढ़ें - बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबर, बिजली बिल पर आया नया अपडेट
यह भी पढ़ें - Good News : 500 पर्यटक मित्रों की होगी नियुक्ति, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी, मिलेगा मासिक पारिश्रमिक
Published on:
08 Oct 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
