13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की तीसरी लहर में कई गुना बदतर होंगे हालात, हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे: गहलोत

केंद्र को चेताया: वैक्सीनेशन नहीं हुआ और बच्चे प्रभावित हुए, तो देश कभी माफ नहीं करेगा

less than 1 minute read
Google source verification
a2.jpg

समीर शर्मा / जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन और केंद्र सरकार को तीसरी लहर को लेकर चेताया है। उन्होंने आशंका जताई है कि तीसरी लहर से पहले सभी के लिए वैक्सिनेशन का इंतजाम नहीं हुआ, तो दूसरी लहर से से भी बदतर हालात बनेंगे। गहलोत ने कहा कि यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा।

गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट किया कि 130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया, तो हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए था। इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति देनी चाहिए थी और उप्पादन के लिए प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए था।

भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकड़ेबाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग