15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

”राजस्थान क्या, कर्ज़ा लेकर तो केंद्र सरकार भी चल रही है”, जानें सीएम गहलोत की 10 बड़ी बातें

Rajasthan CM Ashok Gehlot : राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की नेशनल कांफ्रेंस, जयपुर के बिड़ला सभागार में बोले सीएम गहलोत...  

2 min read
Google source verification
Rajasthan CM Ashok Gehlot on rajasthan nursing council programme

जयपुर।

राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की नेशनल कांफ्रेंस आज जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां काउंसिल की एक सामरिक का विमोचन किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे बताने के साथ ही विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विकास के कई काम हुए हैं।

सीएम गहलोत के संबोधन की 10 बड़ी बातें

- ''आर्थिक विकास की दृष्टि से पहले उत्तर प्रदेश नंबर वन हुआ करता था, लेकिन अब राजस्थान नंबर एक पर है। कोरोना काल के दौरान प्रदेश में शानदार काम हुआ।''

- ''चुनाव नजदीक आ गए हैं। लेकिन इस बार हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि इस बार चुनाव आपको लड़ना है। लोगों का जिस तरह का उत्साह दिख रहा है उससे साफ है कि कांग्रेस सरकार यहां रिपीट होगी, क्योंकि जनता को गुड गवर्नेंस चाहिए।''

- ''विपक्ष कहता है मुफ्त रेवड़ियां बंट रही हैं। चुनाव से पहले कर्जा लेकर योजनाएं चल रही हैं। लेकिन कर्ज़ा लेकर तो सभी राज्य काम करते हैं। केंद्र सरकार भी कर्जा लेकर योजनाएं चला रही है। कर्ज भी राज्य सरकारों को उनकी लिमिट के हिसाब से ही मिलता है। हमारा वित्तीय प्रबंधन अच्छा है, तभी तो जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं।''

- ''राजस्थान आज सड़कों के मामले में गुजरात से आगे बढ़ गया है। पहले यहां की सड़कों को देखकर कहा जाता था कि कोई यात्री गुजरात से सोता हुआ आ रहा है, तो यहां पहुंचते ही उसकी आंख अचानक खुल जाती है। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। राजस्थान में सड़कों का ऐसा जाल बिछाया गया है, कि अब नींद तब टूटती है जब गुजरात की सीमा शुरू हो जाती है।''

- ''देशभर के नर्सेज का राजस्थान में स्वागत है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सिंगकर्मियों का अहम योगदान है। कोरोना कल के दौरान जिस तरह से नर्स ने काम किया वो अपने आप में एक मिसाल है। नर्सज़ की मेहनत का ही परिणाम था कि राजस्थान देश दुनिया में अलग पहचान बना पाया।''

- ''कोरोना मैनेजमेंट में हमारा मॉडल देश के अन्य सभी राज्यों के लिए रोल मॉडल बना। देशभर में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य रहा जहां कोरोना में जान गंवाने वाले हर वर्ग के कर्मचारियों को बीमा का फायदा दिया गया।राजस्थान ने देशभर के मेडिकल सेक्टर में इतिहास बनाया।''

- ''चिरंजीवी योजना में 25 लाख रूपए का फायदा दिया जा रहा है। प्रदेश भर की जनता के लिए बीमा योजना लागू की गई इसी का परिणाम है कि राजस्थान में बीमा का 93% कवरेज है।''

- ''हमारी सरकार 'राइट टू हेल्थ' बिल और 'निरोगी राजस्थान' जैसी जन स्वास्थ्य की योजनाएं लेकर आई। अब तो केंद्र सरकार को भी चिरंजीवी समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं देश भर में लागू करनी चाहिए।''

- ''2030 का विजन है कि हम विकास में और आगे बढ़ें। बदलाव कहने के नहीं करने के होते हैं। विश्व गुरु बनना है तो राइट टू सिक्योरिटी एक्ट बनाना होगा।''

- ''केदारनाथ त्रासदी में जान गंवाने वाले परिवारों को हमने नौकरी दी। लेकिन सरकार बदलते ही स्कीम को बंद कर दिया गया। ये लोग धर्म की बात करते हैं लेकिन धर्म के लिए कुछ नहीं करते। हमने गौ माता के लिए विभाग बनाया, 5 साल में गौशालाओं को 3 हज़ार करोड रुपए दिए।''