Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: विदेशी निवेश के लिए राजदूतों के साथ मीटिंग करेंगे CM भजनलाल, इतने लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

Rajasthan News: राजस्थान में विदेशी निवेश के लिए भजनलाल सरकार अब 32 राजदूतों से मीटिंग करने जा रही है। किस देश में, कौन से बड़े उद्यमी हैं और भारत में निवेश की प्लानिंग के बारे में चर्चा होगी।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: राज्य में विदेशी कंपनियों के जरिए मोटे निवेश की तलाश में भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) अब 32 राजदूतों से मिलेगी। दूसरे देशों के भारत में नियुक्त इन राजदूतों से मुख्यमंत्री और ब्यूरोक्रेट्स दिल्ली में मुलाकात करेंगे। किस देश में, कौन से बड़े उद्यमी हैं और भारत में निवेश की प्लानिंग के बारे में चर्चा होगी। उनसे संपर्क कर ऑनलाइन या ऑफलाइन बैठक का रास्ता भी तलाशेंगे।

इसके साथ ही जयपुर में दिसम्बर में होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए आमंत्रित करेंगे। ज्यादातर राजदूत को आमंत्रण भेजा जा रहा है और कोशिश कर रहे हैं कि ये सभी दिल्ली में होने वाली बैठक में आएं। इसके लिए पीएमओ के जरिए भी संदेश भेजने के लिए कहा है। दिल्ली में 30 सितम्बर और 1 अक्टूबर को रोड शो व मीटिंग होगी।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल ने ली समीक्षा बैठक, अब जिलों में भी होगी प्री-समिट; इन दो देशों में होगा रोड शो

इन क्षेत्रों में चाह रहे निवेश

एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, केमिकल, पेट्रोकेमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन, ग्लास एवं सेरेमिक, हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट, पर्यटन, स्वास्थ्य, रिन्यूएबल एनर्जी, आयरन एंड स्टील, माइन एंड मिनरल्स, टैक्सटाइल, ऑटो कम्पोनेंट, कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर, जैम-ज्वेलरी, लॉजिस्टिक एंड वेयरहाउसिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, स्टोन, ऑटो एवं ईवी व अन्य।

मस्क को आमंत्रण पर आगे बात नहीं बढ़ी

एलन मस्क को भारत में बुलावे पर चर्चा होने की संभावना है। मस्क की कुछ माह पहले भारत यात्रा प्रस्तावित थी, लेकिन वे नहीं आए। बाद में उन्होंने जल्द भारत आने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें : खींवसर में ‘हनुमान’ का गढ़ ढहाने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर, ये दावेदार देंगे टक्कर!

ढाई लाख लोगों को रोजगार देने का दावा

सरकार निवेश के लिए इच्छुक कंपनियों से ऑनलाइन प्रस्ताव भी ले रही है। इसके अलग राजनिवेश पोर्टल शुरू किया गया है। अब तक 9,98 लाख करोड़ के एमओयू प्रस्ताव आ चुके हैं। इनके लिए ढाई लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का दावा भी किया गया है। एमओयू प्रस्ताव सोलर मेन्यूफैक्चरिंग, सीमेंट, पेट्रोकेमिकल्स, आयरन एंड स्टील, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन, कपड़ा, अक्षय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से मिले हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब इनको नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें